in

जयशंकर ने PAK आर्मी चीफ को कट्टरपंथी कहा: बोले- उनके बर्ताव में झलकता है; अमेरिका के सीजफायर कराने के दावे को गलत बताया Today World News

जयशंकर ने PAK आर्मी चीफ को कट्टरपंथी कहा:  बोले- उनके बर्ताव में झलकता है; अमेरिका के सीजफायर कराने के दावे को गलत बताया Today World News

[ad_1]

एम्सटर्डम13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयशंकर​​​​​​​ ने कहा कि भारत आतंकियों को वहीं मारेगा, जहां वे होंगे, चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न हों। (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को कट्टरपंथी बताया है। उन्होंने नीदरलैंड्स की मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के विचारों और व्यवहार में धार्मिक कट्टरता साफ नजर आती है।

जयशंकर ने असीम मुनीर के भाषण का भी जिक्र किया। इसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के लिए ‘गले की नस’ बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के लोग कभी भी यह नहीं भूल सकते कि वे हिंदुओं से अलग हैं।

मुनीर ने बच्चों को जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत की कहानी सुनाने की वकालत की थी, ताकि वे समझ सकें कि बंटवारा क्यों हुआ था।

इस घटना के 5 दिन बाद ही पहलगाम आतंकी हमला हुआ। जयशंकर ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान के आतंकवादियों ने किया था और उन्होंने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की।

आसिम मुनीर ने 16 अप्रैल को पाकिस्तानी प्रवासियों को भाषण दिया था। इसमें उन्होंने कश्मीर को गले की नस बताने वाला बयान दिया था।

आसिम मुनीर ने 16 अप्रैल को पाकिस्तानी प्रवासियों को भाषण दिया था। इसमें उन्होंने कश्मीर को गले की नस बताने वाला बयान दिया था।

जयशंकर बोले- भारत ने साफ कहा अगर पाकिस्तान गोलीबारी रोकना चाहता है, तो खुद बताए

जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सीधे बातचीत हुई थी।

उन्होंने बताया कि भारत ने सभी देशों को यह साफ बोल दिया था कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी बंद करना चाहता है, तो उसे भारत के जनरल को फोन करके यह बताना होगा।

अमेरिका की जंग रोकने में भूमिका के सवाल जयशंकर ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हो रहा था, अमेरिका समेत कई देशों ने समझौते की कोशिश की थी।

अमेरिका सिर्फ अकेला ऐसा देश नहीं था। कुछ और देश भी बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि गोलीबारी रोकने का फैसला भारत और पाकिस्तान ने आपसी बातचीत के बाद लिया।

उन्होंने कहा-

QuoteImage

हमारे पास एक हॉटलाइन है जिससे हम सीधे बात कर सकते हैं। 10 मई को, पाकिस्तान की सेना ने संदेश भेजा कि वे गोलीबारी रोकने के लिए तैयार हैं। इसके बाद, पाकिस्तान और भारत के सैन्य अधिकारी एक-दूसरे से बात करने के बाद संघर्ष विराम पर सहमत हुए।

QuoteImage

जयशंकर का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को सुलझाया है।

हालांकि विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उनसे बात की थी। वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी को फोन किया था।

जयशंकर के बयान की 6 बड़ी बातें…

  • आसिम मुनीर से बर्ताव से जाहिर होता है कि वे धार्मिक तौर पर कितने कट्टर हैं।
  • अमेरिका ने ही नहीं, कई और देशों ने भारत-पाकिस्तान जंग रोकने की अपील की थी।
  • भारत की मौजूदा सरकार का रुख बिल्कुल साफ है, अगर 22 अप्रैल जैसा आतंकी हमले हुआ, तो भारत उसका कड़ा जवाब देगा।
  • हमने अमेरिका की उस लिस्ट के बारे में भी बताया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का जिक्र है।
  • हमने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, ये सभी अमेरिका की लिस्ट में शामिल हैं। वहां आतंकी रहते हैं और अपनी गतिविधियां चलाते हैं।
  • ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। हम आतंकियों को वहीं मारेंगे, जहां वे जहां भी छुपे हों, फिर वे पाकिस्तान में ही क्यों न हों।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें…

भारत-PAK सीजफायर पर सातवीं बार बोले राष्ट्रपति ट्रम्प:फिर कहा- बिजनेस के जरिए जंग रुकवाई; मोदी को महान शख्स बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष को सुलझाया है। ट्रम्प ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने बिजनेस के जरिए से विवाद सुलझाया है। अमेरिका, भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है।’ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जयशंकर ने PAK आर्मी चीफ को कट्टरपंथी कहा: बोले- उनके बर्ताव में झलकता है; अमेरिका के सीजफायर कराने के दावे को गलत बताया

इस बीमारी में पानी ही बन जाता है जहर, ज्यादा पीना हो सकता है जानलेवा Health Updates

इस बीमारी में पानी ही बन जाता है जहर, ज्यादा पीना हो सकता है जानलेवा Health Updates

North Korea’s second naval destroyer is damaged in a failed launch at a ceremony attended by President Kim Jong-un Today World News

North Korea’s second naval destroyer is damaged in a failed launch at a ceremony attended by President Kim Jong-un Today World News