जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, सुरक्षा और यातायात के खास इंतजाम; पुलिस की स्पेशल टीमों की तैनाती


ऐप पर पढ़ें

Jaipur Literature Festival: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज यानी गुरुवार से लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो रहा है। लिटरेचर फेस्टिवल को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त ना हो इसके लिए शहर की पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं। यह फेस्टिवल 5 दिनों तक चलेगा। इस बेहद ही अहम फेस्टिविल में कई विदेशी प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। लिहाजा पुलिस ने यह सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाने का भी दावा किया है।  

होटल क्लार्क्स आमेर, के नजदीक स्थित शिव विहार में गाड़ियों की पार्किंग को लेकर विशेष इंतजाम हैं। यहां बनाई गई पार्किंग में वो लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे जिनके पास इस इवेंट में आने के लिए पास है। शिव विहार के रास्ते से इस पार्किंग तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन अधिकारियों ने बताया है कि कार राम पथ की तरफ से बाहर निकलेंगे। जवाहर सर्किल और जगतपुरा के नजदीक इंटरसेक्शन के पास दूसरी पार्किंग बनाई गई है। 

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि इस इवेंट में आने वाले लोगों के लिए खास तौर से पिक एंड ड्रॉप व्हीकल का भी इंतजाम किया गया है। यह व्हीकल होटल की मुख्य गेट से संचालित होंगे। यह गाड़ियां सर्विस लेन से होकर जेएलएन मार्ग से मूव करेंगी और एसएल कट के नजदीक बनी सर्विस लेन से बाहर निकलेंगी। 

पुलिस ने बताया है कि जवाहर सर्किल और होटल क्लार्क्स अमेर के पास स्थित सर्विस लेन पर आम यातायात पर पूरी तरह पांबदी रहेगी। हालांकि यह पाबंदी इस इलाके में रहने वाले लोगों पर लागू नहीं होगी। होटल में कही भी पार्किंग नहीं की जा सकेगी। मेडिकल इमरजेंसी वाली गाड़ियों के संचालन में कोई परेशानी ना आए इसका भी ध्यान रखा जाएगा। 

शहर की पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के तहत सभी एसएचओ को सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए स्पेशल टीमों को होटल में तैनात किया गया है। 

 

.


What do you think?

Panipat News: प्रदर्शनी में निर्यातक व निर्माता सीधी करेंगे डील

खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूं… जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के पक्ष में उतरी बबीता फोगाट