[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद अब जयपुर में 10-10 ओवर के मैच का रोमांच दिखेगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार से लेजेन-जी टी-10 लीग की शुरुआत होने जा रही है।
.
टेनिस बॉल से खेले जाने वाली इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, एरन फिंच जैसे पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी इन 6 टीमों का नेतृत्व करेंगे।
इन टीमों में 74 भारतीय खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखाने मैदान में उतरेंगे। गुरुवार को शाम 5 बजे से टी-10 लीग की शुरुआत होगी। लीग 13 अगस्त तक चलेगी।
जयपुर पहुंचे लीग के मेंटर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा-
लेजेन-जी टी-10 लीग जैसे मंच के जरिए युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलना प्रेरणादायक साबित होगा। ऐसे टूर्नामेंट सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए भी प्रेरित करेंगे।

अब जानिए, 6 टीमों में कौन-कौनसे हैं प्लेयर…






13 अगस्त को होगा फाइनल
- लेजेन-जी टी-10 लीग के संस्थापक और सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा- इस लीग का उद्देश्य सपनों को हकीकत में बदलना है। युवा प्रतिभाओं को उस मंच पर लाना है, जहां वे उन क्रिकेट दिग्गजों के साथ खेल सकें, जिन्हें वे सालों से आदर्श मानते आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद जयपुर से हूं और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह मेरे लिए भी काफी खुशी की बात है।
- दुबे ने बताया कि 7 अगस्त को शाम 5 बजे रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच मैच से जयपुर में पहली टी-10 लीग की शुरुआत होगी। लीग में 7 से 11 अगस्त तक हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। नॉकआउट चरण 12 अगस्त को होगा। इसमें क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 खेले जाएंगे। 13 अगस्त को फाइनल होगा।
- लीग में 74 भारतीय खिलाड़ी भी खेलेंगे, जिन्हें स्थानीय ट्रायल्स के माध्यम से चुना गया है। उन्हें दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा।


जयपुर के एक होटल में लेजेन-जी टी-10 लीग की प्री-पार्टी में मेंटर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी।
[ad_2]
जयपुर में दिखेगा 10-10 ओवर के मैच का रोमांच: 7 दिन इरफान-यूसुफ पठान समेत कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर टेनिस बॉल से खेलेंगे – Jaipur News

