in

जयपुर में ढोल-नगाड़ों पर नाचे एक्टर विक्की कौशल: फिल्म छावा को लेकर कहा-25 किलो वजन बढ़ाया, स्क्रिप्ट पर ढाई साल लगे; तथ्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं – Jaipur News Latest Entertainment News

जयपुर में ढोल-नगाड़ों पर नाचे एक्टर विक्की कौशल:  फिल्म छावा को लेकर कहा-25 किलो वजन बढ़ाया, स्क्रिप्ट पर ढाई साल लगे; तथ्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं – Jaipur News Latest Entertainment News

[ad_1]

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मंगलवार को जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया। अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए विक्की ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया है।

.

फिल्म के ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाने पर हुए विवाद पर विक्की ने कहा…

इस मूवी की स्क्रिप्ट पर टीम ने ढाई साल लगाए हैं। एक-एक ऐतिहासिक तथ्य पर काम हुआ है। इसलिए किसी तथ्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते।

QuoteImage

फैंस से इंटरेक्शन करते हुए विक्की ने कहा- खम्मा घणी जयपुर, यहां आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता। मेरी कोई नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा हो नहीं सकता। जब भी कोई मूवी रिलीज होती है, उसके प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है।

जयपुर से हिट का कनेक्शन बॉलीवुड एक्टर ने कहा- पहले दो बार मैं जयपुर आया था। पहली बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के गाने ‘तेरे वास्ते’ के लॉन्च पर और दूसरी बार ‘सैम बहादुर’ मूवी के प्रमोशन पर। दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं। अब इस बार ‘छावा’ लेकर आया हूं। इस बार सुपरहिट से आगे जाना है।

फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल जयपुर के राजमंदिर पहुंचे।

फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल जयपुर के राजमंदिर पहुंचे।

विक्की ने फिल्म को लेकर कही ये 3 बड़ी बातें…

1. फिल्म की रिलीज और कास्ट डिटेल्स विक्की ने बताया- मेरी यह फिल्म 14 फरवरी को आ रही है। यह फिल्म हमारे देश के एक महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर है। रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसे मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।

राजमंदिर में एक्टर विक्की कौशल ने खम्मा घणी जयपुर से लोगों का अभिवादन किया।

राजमंदिर में एक्टर विक्की कौशल ने खम्मा घणी जयपुर से लोगों का अभिवादन किया।

2. 7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया विक्की ने बताया- जब इस फिल्म के लिए मेरे पास ऑफर आया, तब मैं समझ नहीं पाया था कि मैं इस रोल को कैसे कर पाऊंगा। मेरे डायरेक्टर ने कहा कि इसमें शेर की तरह दिखना है। मैं घबरा रहा था कि ये कैसे संभव होगा। मैंने संभाजी की फोटो देखी, वो बिल्कुल शेर की तरह दिखते थे। मैंने कहा ये नहीं हो पाएगा। फिर मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया।

7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया। इस मूवी की तैयारी 4 साल पहले से शुरू हो गई थी। टीम स्क्रिप्ट पर रिसर्च कर रही थी। ढाई साल लगभग स्क्रिप्ट में लगा। 7 महीने बॉडी, वजन बढ़ाने और घुड़सवारी सीखने में लगा। 7 महीने तक शूट चला।

फिल्म में एक्टर विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

फिल्म में एक्टर विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

3. विक्की का मराठा इतिहास से कनेक्शन विक्की कौशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं महाराष्ट्र से हूं। बचपन से मैंने स्कूल की किताबों में मराठा इतिहास को पढ़ा था। इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी एक बहुत बड़े योद्धा थे। उनके कैरेक्टर पर काम करना मेरे लिए चैलेंजिंग था।

राजमंदिर सिनेमा पहुंचने पर एक्टर विक्की कौशल का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई।

राजमंदिर सिनेमा पहुंचने पर एक्टर विक्की कौशल का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई।

फिल्म विवादों में… जानें पूरा मामला

  • फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों में आ गई थी। पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर आपत्ति जताई है।
  • महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन रखा गया तो इसे रिलीज नहीं होने देंगे।
  • डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात कर भरोसा दिया कि विवादित सीन हटा दिया जाएगा।

[ad_2]
जयपुर में ढोल-नगाड़ों पर नाचे एक्टर विक्की कौशल: फिल्म छावा को लेकर कहा-25 किलो वजन बढ़ाया, स्क्रिप्ट पर ढाई साल लगे; तथ्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं – Jaipur News

एक्टर्स के पास जाने से डरते थे सूरज बड़जात्या, ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग का सुनाया मजेदार किस्सा Latest Entertainment News

एक्टर्स के पास जाने से डरते थे सूरज बड़जात्या, ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग का सुनाया मजेदार किस्सा Latest Entertainment News

Dell is ending its hybrid work policy next month, asks employees to return to office: Report Today World News

Dell is ending its hybrid work policy next month, asks employees to return to office: Report Today World News