in

जयपुर के SMS स्टेडियम में RR और RCB का मैच: विराट कोहली के गेटअप में जूस बेचने पहुंचा फैन; ब्लैक में बेचे गए टिकट – Jaipur News Today Sports News

जयपुर के SMS स्टेडियम में RR और RCB का मैच:  विराट कोहली के गेटअप में जूस बेचने पहुंचा फैन; ब्लैक में बेचे गए टिकट – Jaipur News Today Sports News

[ad_1]

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इससे पहले, बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीद

.

मैच देखने के लिए लोग दोपहर एक बजे से ही स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए थे। विराट कोहली को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट नजर आया। विराट कोहली का एक फैन उनके गेटअप में SMS स्टेडियम के बाहर गन्ने का जूस बेचता नजर आया। उसने कहा कि बेंगलुरु की जीत और विराट कोहली की बेहतरीन परफॉर्मेंस पर वह डिस्काउंट भी देगा।

वहीं, स्टेडियम के बाहर कुछ लोग साउथ ईस्ट विंग का 3600 रुपए का टिकट 4 हजार में बेच रहे थे। यहां तक कि मैच शुरू होने के बाद भी स्टेडियम के बाहर 2400 का टिकट तीन हजार रुपए में बेचा जा रहा था।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक हुए पांच मैचों में तीन जीत कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स पांच मैच में से महज दो जीत के साथ सातवें नंबर पर है।

कोटा से पहुंचे एक परिवार में राजस्थान और बेंगलुरु दोनों के फैंस दिखे। जो अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने आए हैं।

जयपुर की सुरभि और मनीषा एक रंग की ड्रेस में विराट कोहली को देखने एसएमएस स्टेडियम पहुंची।

जयपुर की सुरभि और मनीषा एक रंग की ड्रेस में विराट कोहली को देखने एसएमएस स्टेडियम पहुंची।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट: कुमार कार्तिकेय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा। इम्पैक्ट: देवदत्त पडिक्कल

SMS स्टेडियम में IPL मैच के क्रेज के PHOTOS…

अपने परिजन के साथ मैच देखने आया क्रिकेट का लिटिल फैन।

अपने परिजन के साथ मैच देखने आया क्रिकेट का लिटिल फैन।

राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने के लिए युवती टीम की हैट पहनकर आई।

राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने के लिए युवती टीम की हैट पहनकर आई।

कड़ी धूप के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में एंट्री करते दर्शक।

कड़ी धूप के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में एंट्री करते दर्शक।

एसएमएस स्टेडियम के बाहर विराट कोहली का एक फैन उनके गेटअप में गन्ने का जूस बेचता नजर आया।

एसएमएस स्टेडियम के बाहर विराट कोहली का एक फैन उनके गेटअप में गन्ने का जूस बेचता नजर आया।

मध्य प्रदेश के रतलाम से एक कपल आरसीबी टीम को सपोर्ट करने पहुंचा।

मध्य प्रदेश के रतलाम से एक कपल आरसीबी टीम को सपोर्ट करने पहुंचा।

मैच देखने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे विराट कोहली कै फैंस।

मैच देखने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे विराट कोहली कै फैंस।

राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से युवा मैच देखने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे।

राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से युवा मैच देखने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे।

जयपुर में रामबाग सर्किल से अंबेडकर सर्किल मार्ग पर लंबा जाम लग गया।

जयपुर में रामबाग सर्किल से अंबेडकर सर्किल मार्ग पर लंबा जाम लग गया।

अलवर से 16 साल के अमितेश खंडेलवाल विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल पेंटिंग लेकर पहुंचे। इस पर लिखा- इंसान की शक्ल में भगवान बन गया हूं।
#

अलवर से 16 साल के अमितेश खंडेलवाल विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल पेंटिंग लेकर पहुंचे। इस पर लिखा- इंसान की शक्ल में भगवान बन गया हूं।

[ad_2]
जयपुर के SMS स्टेडियम में RR और RCB का मैच: विराट कोहली के गेटअप में जूस बेचने पहुंचा फैन; ब्लैक में बेचे गए टिकट – Jaipur News

Eight Pakistani workers killed in Iran’s Sistan-Baluchestan province Today World News

Eight Pakistani workers killed in Iran’s Sistan-Baluchestan province Today World News