[ad_1]
जम्मू में ट्रक पलटने से शहीद हुए सैन्य जवान अमित की पार्थिव देह आज पैतृक गांव सारंगपुर पहुंचेगी। दोपहर बाद गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की।
परिवार के मुताबिक अमित की उम्र करीब साढ़े 23 साल थी। गांव के राजकीय स्कूल से उन्होंने 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद भिवानी के एक कॉलेज से बीकॉम की।
डेढ़ साल पहले वो सेना में बतौर चालक भर्ती हुए और उनकी पोस्टिंग पठानकोट में थी। रविवार को वह सेना के किसी काम से ट्रक लेकर साथी जवानों के साथ जम्मू कश्मीर गए थे और उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
[ad_2]
जम्मू में सेना का ट्रक पलटने से दादरी का जवान अमित शहीद, डेढ़ साल पहले ही हुए थे भर्ती