[ad_1]
Jammu Kashmir- Haryana Assembly Election Exit Poll: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को 38 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को यहां 21 सीटें मिल सकती हैं. जबकि पीडीपी के हिस्से में 4 से 6 सीटें लग सकती हैं. वहीं 4 से 10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
वहीं इंडिया टुडे-सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को 40 से 48 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा पीडीपी के हिस्से में 6 से 12 जबकि अन्य के खाते में 4 से 6 सीटें आ सकती हैं. एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस + NC को 34% वोट मिले हैं.
मुसलमानों ने किसे दिया वोट?
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. आखिरी चुनाव साल 2014 में हुए थे. उसके बाद सुरक्षा कारणों से चुनाव टाल दिए गए थे. फिर 2019 में घाटी में अनुच्छेद 370 हटा देने के बाद विधानसभा भंग कर दी गई थी.
एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने एकमुश्त होकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को वोट दिया है. वहीं बीजेपी में जम्मू रीजन में 43 प्रतिशत दलित वोट मिले हैं. जम्मू में बीजेपी को कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस से 10 फीसदी की बढ़त मिली हुई है. इसके अलावा एग्जिट पोल के मुताबिक घाटी में बीजेपी के साथ राजपूत, ब्राह्मण और बनिया वोटर भी है.
हरियाणा में क्या हाल रहा ?
एक्सिस माई इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में 67 फीसदी जाट समुदाय ने कांग्रेस को वोट दिया, जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल 11 फीसदी जाट वोट हासिल करने में सफल रही. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरियाणा के शहरी इलाकों में 40% वोट शेयर मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 38% वोट मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उतारे थे AAP ने उम्मीदवार, जानें एग्जिट पोल में कैसा रहा हाल?
[ad_2]
जम्मू कश्मीर में मुसलमानों ने किसे किया वोट, जानें हरियाणा का क्या रहा हाल?