[ad_1]
J&K Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं की बयानबाजी भी बढ़ने लगी है. इस कड़ी में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
गिरिराज सिंह ने लिखा, ‘क्या राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लागू करना चाहते हैं? वे फिर से देश को कमजोर कर रहे हैं और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा रहे हैं. जब भी राहुल गांधी किसी जगह जाते हैं तो वहां के लोगों को डर रहता है कि वे इलाके की शांति और सौहार्द छिन्न भिन्न कर देंगे.’
नकारात्मक राजनीति करने का लगाया आरोप
इससे पहले भी कई मौकों पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं पर हमलावर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया.
अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नकारात्मक राजनीति करते हैं, ऐसे में कांग्रेस का सदस्य कौन बनेगा? अरुण सिंह ने कहा, ‘भाजपा का लगातार जनाधार बढ़ रहा है, जिससे कांग्रेस हताश और निराश है. राहुल गांधी नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं, इसलिए कांग्रेस का कोई सदस्य नहीं बनना चाहता.’
टुकड़े-टुकड़े गैंग का किया जिक्र
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते दिखते हैं, कभी रचनात्मक सुझाव नहीं देते. विपक्षी पार्टी ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया है. कांग्रेस के लोग संविधान की प्रति दिखाकर नौटंकी करते हैं, जिसे देश की जनता जानती है, यही कारण है कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है.’
कांग्रेस भी है बीजेपी पर हमलावर
जहां भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के नेताओं को घेर रही है वहीं कांग्रेस भी बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रही है. जम्मू कश्मीर पहुंचकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, ‘आजादी के बाद ये पहला मौका है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया है. हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लोकतांत्रित अधिकार वापस दिए जाएं.’
ये भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस ने कर दी मांग तो मना नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी? शेख हसीना को ले डूबेगी भारत-बांग्लादेश की ये संधि
[ad_2]
जम्मू कश्मीर चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, राहुल पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए गिरिराज