[ad_1]
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार (24 अक्टूबर) को मतदान हो रहा है. कांग्रेस, पीडीपी, सीपीआई और निर्दलीय सहित 57 सदस्यों के समर्थन से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को क्लीन स्वीप की उम्मीद है. वहीं, 28 सदस्यों वाली बीजेपी चौथी सीट पर जीत की उम्मीद कर रही है.
बता दें कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईपी) के शेख खुर्शीद और आम आदमी पार्टी के जेल में बंद विधायक मेहराज मलिक के वोट चौथी सीट का फैसला करेंगे, क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी दोनों के पास 28-28 सदस्य हैं.
विधायक शेख खुर्शीद ने क्या कहा
जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का दावा है कि सज्जाद लोन भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार को वोट देंगे. उन्होंने दावा किया है कि सज्जाद ने वोट न देने का अपना फैसला बदल दिया है. इसी बीच आवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने कहा है कि वह एनसी को वोट देंगे. उनका कहना है कि बीजेपी को दूर रखने के लिए वोट देना मजबूरी है. इससे सीट 4 पर बीजेपी की जीत और मुश्किल हो गई है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत है, ऐसे में दो सीटों को गठबंधन के लिए सुरक्षित माना जा रहा है. बाकी दो सीटों के लिए तीसरी अधिसूचना जारी की गईं. विधानसभा के गणित के अनुसार दो में से एक सदस्य NC का चुना जाना तय है पर दूसरे के लिए BJP व NC में मुकाबला है,
बता दें कि इन चार सदस्यों के चयन के लिए चुनाव आयोग ने 3 अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की थीं. मतलब ये है कि प्रत्येक विधायक 3 बार राज्यसभा सदस्य चुनने को वोट करेगा. पहली अधिसूचना के अनुसार एक सदस्य चुना जाएगा. दूसरी अधिसूचना के तहत एक अन्य सदस्य चुना जाएगा. जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों वाली विधानसभा में 2 सीटें खाली हैं और यहां उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है. प्रदेश की सत्ता पर काबिज एनसी-कांग्रेस गठबंधन को सदन में 53 विधायकों का समर्थन है. इसमें से एनसी के 41, कांग्रेस के 6 और माकपा का एक विधायक है.
ये भी पढ़ें
‘बिहार को नहीं चाहिए लालटेन’, प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर में RJD पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात
[ad_2]
जम्मू-कश्मीर की 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, नेशनल कॉन्फ्रेंस को क्लीन स्वीप की उम्मीद

