[ad_1]
Jammu Kashmir Assembly Bye Election 2025: चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी, 2025) को दिल्ली में विधानसभा चुनाव और यूपी और तमिलनाडु की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इस दौरान आयोग ने जम्मू कश्मीर में बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को टाल दिया है. आयोग ने कहा है कि घाटी में खराब मौसम की वजह से फिलहाल उप-चुनाव नहीं कराए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बर्फीबारी हो रही है, इसलिए वहां चुनाव को टाला जा रहा है. जम्मू कश्मीर के उपचुनाव कराने के लिए अभी हमारे पास वक्त है.
क्यों बडगाम और नगरोटा में होने हैं उप-चुनाव?
पिछले साल यानी 2024 के अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीता था. इसमें एक सीट बडगाम और दूसरी गांदरबल थी. इसके बाद उन्होंने तय किया था कि वह गांदरबल सीट से विधायक बने रहेंगे क्योंकि पार्टी इस इलाके में मजबूत पकड़ रखती है. नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए कराए जाने हैं क्योंकि भाजपा नेता देविंदर सिंह का निधन हो गया और वह इस सीट से विधायक थे.
किन सीटों पर उप-चुनाव की तारीख का ऐलान?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ चुनाव आयोग ने दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान भी किया है. ये सीट उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट हैं. दिल्ली और दोनों सीटों पर 5 फरवरी को उपचुनाव होगा. इनके नतीजे 8 फरवरी को ही आएंगे.
Schedule !!
General Election to Legislative Assembly of NCT of Delhi, 2025 & Bye-Elections to two ACs namely 273-Milkipur in UP & 98-Erode (East) in TN#DelhiElections2025 #DelhiDecides pic.twitter.com/k0ijQHTgPR
— Election Commission of India (@ECISVEEP) January 7, 2025
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
जम्मू कश्मीर की सीटों पर टल गया उपचुनाव, जानें क्यों चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला