[ad_1]
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (5 अक्टूबर, 2024) को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इनके अनुसार कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें जा सकती हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को एक ही फेज में वोटिंग हुई थी. हरियाणा में 2014 से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है और 2014 से 11 मार्च 2024 तक मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर थे, लेकिन फिलहाल नायाब सिंह पद संभाल रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो सबको यहां के नतीजों का बेसब्री से इंतेजार है. उसकी वजह ये है कि 10 साल बाद यहां विधानसभा चुनाव हुए हैं और दूसरा ये कि छह साल बाद जम्मू-कश्मीर को मुख्यमंत्री मिलेगा. आखिरी मुख्यमंत्री पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया मेहबूबा मुफ्ती थीं, जो 4 अप्रैल, 2016 से 19 जून 2018 तक सीएम पद पर रहीं. उसके बाद से यहां लेफ्टिनेंट जनरल का शासन है. जम्मू-कश्मीर के चुनाव को लेकर लोगों में इतनी उत्सुकता जो नजर आ रही है उसका एक और कारण यह भी है कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हुए थे. आइए अब जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए तमाम एग्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं-
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव Exit Poll:
MATRIZE एग्जिट पोल
CONGRESS + NC- 28 -30
BJP 28-30
PDP – 05 -07
OTH – 08- -16
दैनिक भास्कर एग्जिट पोल
CONGRESS + NC- 35-40
BJP- 20-25
PDP – 04-07
OTH – 12-16
हरियाणा विधानसभा चुनाव Exit Poll:
हरियाणा एग्जिट पोल
MATRIZE एग्जिट पोल
CONGRESS- 55 -62
BJP- 18-24
JJP-0-3
OTH-02 -05
दैनिक भास्कर एग्जिट पोल
CONGRESS- 44-54
BJP- 15-29
INLD+- 01-05
OTH- 06-09
[ad_2]
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव Exit Poll: बीजेपी और कांग्रेस दोनों का बज रहा डंका