जमीन बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी


ख़बर सुनें

अंबाला सिटी। जमीन बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पहले आरोपियों ने बेटी की शादी में रुपयों की जरूरत बताकर जमीन बेचने की बात कही और बाद में रजिस्ट्री नहीं करवाई। पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता मोटा माजरी निवासी स्वर्ण कुमार ने शांति नगर निवासी देविंद्र सिंह के साथ मिलकर बलबीर सिंह व डॉ. विकास की गांव बिशनगढ़ स्थित 16 कनाल 18 मरला 6 सरसाई जमीन प्रति एकड़ (8 कनाल) 14.25 लाख रुपये के हिसाब से खरीदने का सौदा तय किया था। बलबीर सिंह को अपनी बेटी की शादी करनी थी। इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। उसने पांच नवंबर 2021 को 16 लाख रुपये बलबीर सिंह व विकास को दिए थे। दोबारा बलबीर सिंह के मांगने पर छह नवंबर को दो लाख रुपये अपने दोस्त से उधार लेकर दिए। दो लाख रुपये के बदले बलबीर सिंह ने एक चेक दिया था।
स्वर्ण कुमार ने बताया कि इकरारनामे के तहत जब उन्होंने बलबीर को रजिस्ट्री कराने की बात कही तो वह बहानेबाजी करने लगा। वह जनवरी 2022 से आरोपियों के घर के चक्कर काट रहा है। अब उन्हें पता चला कि आरोपी ने नग्गल वाली भूमि कांता देवी के नाम करा दी और जमानत के लिए कोर्ट में भी गिरवी रख दी। इतना ही नहीं, पटवारी को भी अपना रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया।

अंबाला सिटी। जमीन बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पहले आरोपियों ने बेटी की शादी में रुपयों की जरूरत बताकर जमीन बेचने की बात कही और बाद में रजिस्ट्री नहीं करवाई। पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता मोटा माजरी निवासी स्वर्ण कुमार ने शांति नगर निवासी देविंद्र सिंह के साथ मिलकर बलबीर सिंह व डॉ. विकास की गांव बिशनगढ़ स्थित 16 कनाल 18 मरला 6 सरसाई जमीन प्रति एकड़ (8 कनाल) 14.25 लाख रुपये के हिसाब से खरीदने का सौदा तय किया था। बलबीर सिंह को अपनी बेटी की शादी करनी थी। इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। उसने पांच नवंबर 2021 को 16 लाख रुपये बलबीर सिंह व विकास को दिए थे। दोबारा बलबीर सिंह के मांगने पर छह नवंबर को दो लाख रुपये अपने दोस्त से उधार लेकर दिए। दो लाख रुपये के बदले बलबीर सिंह ने एक चेक दिया था।

स्वर्ण कुमार ने बताया कि इकरारनामे के तहत जब उन्होंने बलबीर को रजिस्ट्री कराने की बात कही तो वह बहानेबाजी करने लगा। वह जनवरी 2022 से आरोपियों के घर के चक्कर काट रहा है। अब उन्हें पता चला कि आरोपी ने नग्गल वाली भूमि कांता देवी के नाम करा दी और जमानत के लिए कोर्ट में भी गिरवी रख दी। इतना ही नहीं, पटवारी को भी अपना रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया।

.


What do you think?

मांडी कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

प्लॉट बेचा पर नहीं कराई रजिस्टरी, चार लाख हड़पे