in

जमाल ढाणी ज्ञानदीप धरने में पहुंची सैलजा: सांसद ने लोगों के लिए की बड़ी घोषणा, 100 दिन से चल रहा ग्रामीणों का धरना – nathusari kalan News Latest Haryana News

[ad_1]

धरने में लोगों के बीच पहुंची कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा।

सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके के सबसे बड़े गांव जमाल में 125 ढाणियों के समूह (जमाल ढाणी ज्ञानदीप) में बिजली और पानी की समस्या को लेकर चल रहे धरने पर 100वें दिन सिरसा की सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव कुमारी सैलजा पहुंची।

.

उन्होंने कहा की सांसद निधि से जैसे ही पहली ग्रांट आएगी उससे ढाणी ज्ञानदीप के लोगों के लिए बिजली की व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। मेरा पहला चैक बिजली के एस्टीमेट का काटा जाएगा।

बीजेपी ने नहीं दी मूलभूत सुविधा- सैलजा

सांसद कुमारी सैलजा ने धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी ओर कहा की भाजपा सरकार लोगों को बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने मे पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा की सांसद निधि से जब भी पहली ग्रांट आएगी उससे पहली ही कलम से जमाल ढाणी ज्ञानदीप में बिजली पानी व्यवस्था के लिए जो एस्टीमेट भेजा गया उस राशि का चैक काटा जाएगा।

उन्होंने कहा की इस समस्या को हल करने में चुनाव आचार सहिता आड़े नहीं आएगी। कुमारी सैलजा के साथ पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पवन बैनीवाल, सरपंच संतोष बैनीवाल, विरभान मेहता, राजेश चाड़ीवाल, चितवन गोदारा, सुमित बैनीवाल, लादू राम पुनिया सहित कई कांग्रेसी नेता साथ रहे।

100 दिन से चल रहा धरना

जमाल गांव के वार्ड नंबर 19 और 20 में लोगों की करीब 125 ढाणियां है। जिनको ढाणी ज्ञानदीप के नाम से जाना जाता है। जिनमें कई वर्षों से बिजली पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। 3 महीने पहले ग्रामीणों ने ईन समस्याओं को लेकर धरना शुरू किया। लेकिन सरकार व प्रशासन की तरफ से किसी ने भी इनकी कोई सुध नहीं ली। ग्रामीण भयंकर गर्मी में धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। इन दोनों वार्डों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था और मतदान नहीं किया।

[ad_2]

Source link

कुवैत के क्राउन प्रिंस से मिले डॉ. एस जयशंकर, एक्स पर शेयर की तस्वीरें और लिखी ये बात – India TV Hindi Today World News

Motorola Edge 50 Fusion से लेकर OnePlus Nord CE 4 तक, इन स्मार्टफोन्स की मार्केट में जबरदस्त डि Today Tech News