जमानती बन हजारों की धोखाधड़ी


ख़बर सुनें

अंबाला। जमानती बनकर वकील को फर्जी दस्तावेज देकर महिला से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई। जब वकील जमानत के दस्तावेज तैयार करने लगा तो पता चला कि दोनों ने फर्जी दस्तावेज जमा कराए हैं तो वकील ने दोनों को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान प्रेमचंद निवासी गांव पतरेहड़ी व महमा निवासी गांव गोला के रूप में हुई। इसी बीच एक अन्य आरोपी बलवंत राय मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
यूपी के जिला शामली के गांव अलावदीनपुर निवासी सीमा ने बताया कि उसका बेटा सन्नी पिछले करीब आठ माह से स्नैचिंग के मामले में सेंट्रल जेल अंबाला में बंद है। वह अपने बेटे की जमानत के लिए अंबाला कोर्ट आई थी। यहां सन्नी की जमानत के लिए वकील पवन से बात की। वकील ने बताया कि जमानत के लिए अंबाला का रहने वाला जमानती व शिनाख्ती चाहिए। उसका यहां कोई जानकार नहीं था। कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति मिला। उसने अपना नाम बलवंत राय बताया था।
उसने जमानत कराने की एवज में 50 हजार रुपये मांगे। महिला ने बताया कि उसने 50 हजार रुपये लेने के बाद जमानती के तौर पर दो व्यक्तियों से मुलाकात कराई। उन्होंने अपना नाम प्रेमचंद व महमा सिंह बताया। उन्होंने जमानती बनने के लिए दस्तावेज जमा कराए और उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस चौकी नंबर-5 प्रभारी ने बताया कि तीसरे आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपी का मोबाइल बंद है। टीम बना दी गई है और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

अंबाला। जमानती बनकर वकील को फर्जी दस्तावेज देकर महिला से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई। जब वकील जमानत के दस्तावेज तैयार करने लगा तो पता चला कि दोनों ने फर्जी दस्तावेज जमा कराए हैं तो वकील ने दोनों को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान प्रेमचंद निवासी गांव पतरेहड़ी व महमा निवासी गांव गोला के रूप में हुई। इसी बीच एक अन्य आरोपी बलवंत राय मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

यूपी के जिला शामली के गांव अलावदीनपुर निवासी सीमा ने बताया कि उसका बेटा सन्नी पिछले करीब आठ माह से स्नैचिंग के मामले में सेंट्रल जेल अंबाला में बंद है। वह अपने बेटे की जमानत के लिए अंबाला कोर्ट आई थी। यहां सन्नी की जमानत के लिए वकील पवन से बात की। वकील ने बताया कि जमानत के लिए अंबाला का रहने वाला जमानती व शिनाख्ती चाहिए। उसका यहां कोई जानकार नहीं था। कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति मिला। उसने अपना नाम बलवंत राय बताया था।

उसने जमानत कराने की एवज में 50 हजार रुपये मांगे। महिला ने बताया कि उसने 50 हजार रुपये लेने के बाद जमानती के तौर पर दो व्यक्तियों से मुलाकात कराई। उन्होंने अपना नाम प्रेमचंद व महमा सिंह बताया। उन्होंने जमानती बनने के लिए दस्तावेज जमा कराए और उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस चौकी नंबर-5 प्रभारी ने बताया कि तीसरे आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपी का मोबाइल बंद है। टीम बना दी गई है और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

.


What do you think?

फिर से बेटियों ने मारी बाजी, दसवीं के परिणाम में रहीं टॉप

मिट्टी डालकर कुरड़ी पर कब्जा करने के विवाद में पिता-पुत्र पर हमला