in

जमाई राजा फेम निया शर्मा ने खरीदी मर्सिडीज, करोड़ों में है कीमत, बोलीं- सारा पैसा चला गया, EMI शुरू Latest Entertainment News

जमाई राजा फेम निया शर्मा ने खरीदी मर्सिडीज, करोड़ों में है कीमत, बोलीं- सारा पैसा चला गया, EMI शुरू Latest Entertainment News

[ad_1]

निया शर्मा ने मर्सिडीज AMG कार खरीदी है. धनतेरस के दिन निया शर्मा ये कार अपने घर लेकर आईं.

उन्होंने येलो कलर की कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज वायरल हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कार डेढ़ करोड़ की है.

उन्होंने येलो कलर की कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज वायरल हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कार डेढ़ करोड़ की है.

निया ने नई कार की पूजा की. इस दौरान वो ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं.

निया ने नई कार की पूजा की. इस दौरान वो ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं.

निया बहुत खुश और एक्साइटेड दिखीं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सारा पैसा चला गया...EMI शुरू.

निया बहुत खुश और एक्साइटेड दिखीं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सारा पैसा चला गया…EMI शुरू.

निया अपनी मां और भाई के साथ कार लेने गई थीं

निया अपनी मां और भाई के साथ कार लेने गई थीं

इसके बाद निया शर्मा अपनी नई गाड़ी में दीवाली पार्टी में पहुंची थी.

इसके बाद निया शर्मा अपनी नई गाड़ी में दीवाली पार्टी में पहुंची थी.

निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था. उन्हें शो जमाई राजा से नेम-फेम मिला था.

निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था. उन्हें शो जमाई राजा से नेम-फेम मिला था.

Published at : 19 Oct 2025 08:24 AM (IST)

[ad_2]
जमाई राजा फेम निया शर्मा ने खरीदी मर्सिडीज, करोड़ों में है कीमत, बोलीं- सारा पैसा चला गया, EMI शुरू

धनतेरस पर धनवर्षा: चंडीगढ़ में 750 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार, 100 किलो सोना बिका; देर रात तक चली खरीदारी Chandigarh News Updates

धनतेरस पर धनवर्षा: चंडीगढ़ में 750 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार, 100 किलो सोना बिका; देर रात तक चली खरीदारी Chandigarh News Updates

इंटरनेट का असली मालिक कौन है? यहां हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा Today Tech News

इंटरनेट का असली मालिक कौन है? यहां हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा Today Tech News