[ad_1]

कभी नहीं मिस करती हैं वर्कआउट – 60 वर्ष की हो चुकी नीता अंबानी आज भी अपना वर्कआउट मिस नहीं करती हैं. खबरों की मानें को वे हर एक जिम सेशन लेती हैं. इसके साथ वे योगा और स्विमिंग भी करती हैं. इससे उन्हें वेट लॉस में काफी हद तक मदद मिलती है. साथ ही उन्हें डांस करना काफी पसंद हैं, जो उनके वर्कआउट का एक हिस्सा बन चुका है.

पीती है हर रोज चुकंदर का जूस – नीता अंबानी न सिर्फ फिट हैं, बल्कि उनकी स्किन की चमक भी अभी भी बरकरार है. इसका राज बीटरुट का जूस है. खबरों में बताया गया है कि नीता अंबानी रोजाना चुकंदर का जूस पीती हैं, जो स्किन पर चमक लाता है. साथ ही ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल कर सकता है.

सब्जियों से भरा होता है प्लेट – वेट लॉस के लिए नीता अंबानी अपने प्लेट में हरी सब्जियों को अधिक से अधिक शामिल करती हैं. लंब में वे कई बार सिर्फ वेजिटेबल सूप पीना पसंद करती हैं, जिससे सेल्स बेहतर ढंग से फंक्शन करते हैं.

डिनर में खाती हैं स्प्राउट्स – वेट लॉस के लिए नीता अंबानी पोषक तत्वों से भरपूर स्प्राउट्स को शामिल करना पसंद करती हैं. वे डिनर में हमाशे स्प्राउट्स लेती हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वेट लॉस में प्रभावी होता है.
Published at : 02 Apr 2025 02:57 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
[ad_2]
जब 90 किलो हो गया था नीता अंबानी का वजन, जानें कैसे घटाया था 18 किलो वेट?