in

जब शाहिद अफरीदी के भाई को BSF ने दौड़ा कर मारी गोली, पूर्व पाक कप्तान बोले – मेरे बहुत भाई Today Sports News

जब शाहिद अफरीदी के भाई को BSF ने दौड़ा कर मारी गोली, पूर्व पाक कप्तान बोले – मेरे बहुत भाई Today Sports News

[ad_1]

Shahid Afridi Brother Killed by BSF: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के कड़े रुख से पाकिस्तान में बवाल मचा है. इसी रुख के कारण पाकिस्तानी नेता भड़काऊ बयानबाजी करने में लगे हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला है और यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है. दरअसल दावा किया जाता है कि साल 2003 में अफरीदी के भाई को BSF के जवानों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी थी. माना जाता है कि यही 22 साल पुरानी घटना अफरीदी की भारत के प्रति घृणा की असली वजह है.

भारत से क्यों नफरत करते हैं शाहिद अफरीदी?

शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारत पर आरोप लगाए थे कि वह खुद आतंकवाद का समर्थन करता है, लेकिन आरोप पाकिस्तान पर लगाता है. यह घटना साल 2003 की है जब शाहिद अफरीदी के भाई शाकिब को BSF के जवानों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी थी. उस साल अनंतनाग में हुई आतंकवादियों के साथ मुठभेद में भारतीय आर्मी ने शाकिब को मौत के घाट उतार दिया था.

खुलासा हुआ था कि शाकिब, हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर हुआ करता था. उसके टार हाफिज सईद के साथ भी जुड़े हुए थे. शाकिब को मार गिराने के बाद BSF ने बरामद हुए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कहा था कि शाकिब पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से संबंध रखते हैं. माना जाता है कि शाहिद उसी समय से भारत के खिलाफ आग उगलते रहे हैं.

शाहिद अफरीदी ने झाड़ा पल्ला

शाहिद अफरीदी ने शाकिब से संबंधित होने के बारे में कहा था कि उनका शाकिब नाम का कोई भाई है ही नहीं. बता दें कि शाकिब पेशावर का निवासी था और मौत से डेढ़ साल पहले तक उसने अनंतनाग इलाके में आतंकी गतिविधियों में भूमिका निभाई थी. शाहिद अफरीदी ने शाकिब के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा था कि पाकिस्तान में पठान परिवार बहुत फैले हुए हैं और वो अपने कई चचेरे भाइयों को भुला चुके हैं. उन्होंने किसी चचेरे भाई की जानकारी ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था.

यह भी पढ़ें:

खुल्लम-खुल्ला प्यार कर रहे शिखर धवन, पृथ्वी शॉ को भी हुआ लव-शव; ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ फोटो वायरल

[ad_2]
जब शाहिद अफरीदी के भाई को BSF ने दौड़ा कर मारी गोली, पूर्व पाक कप्तान बोले – मेरे बहुत भाई

Over 200 killed in at least 243 Myanmar military attacks since quake: UN Today World News

Over 200 killed in at least 243 Myanmar military attacks since quake: UN Today World News

बरसेंगे बादल या रहेगी तेज धूप! दिल्ली, यूपी, हरियाणा और बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम? Politics & News

बरसेंगे बादल या रहेगी तेज धूप! दिल्ली, यूपी, हरियाणा और बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम? Politics & News