[ad_1]
Last Updated:
Reena Roy Shatrughan Sinha Relations : 70-80 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय का असली नाम सायरा अली था. 30 साल से ज्यादा एक्टिंग करियर में उन्होंने 108 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा से उनका नाम हमेशा जोड़ा जाता है. रीना रॉय ने शत्रुघ्न के साथ करीब 16 फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने पाकिस्तन क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थे. 1992 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद एक इंटरव्यू में रीना ने शत्रुघ्न सिन्हा से अफेयर और सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े सवालों पर खुलकर बात की थी.
रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी. 1983 में शादी के बाद, वह कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं और पाकिस्तान चली गईं. उनकी बेटी सनम का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ. बाद में, 1992 में उनका तलाक हो गया. 1993 में वह भारत लौट आईं और फिल्मों में वापसी की थी. रीना रॉय ने ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा से अफेयर और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के बारे में खुलकर बात की थी.

रीना ने कहा था, ‘वैसे तो मेरा नाम हर एक्टर के साथ जोड़ा गया. इन अफवाहों से मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई. शत्रुघ्न सिन्हा जी बहुत ही अच्छे इंसान हैं. उनके बात करने और चलने का एक अलग ही अंदाज है. हमारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल हुई, इसलिए लोगों ने राई का पहाड़ बना लिया. वह बहुत ही प्रतिबद्ध थे. उनका बहुत ही अच्छा परिवार है. एक बहुत ही खूबसूरत बेटी भी है.’

रीना रॉय ने फर्स्ट पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू सोनाक्षी सिन्हा से अपनी श्क्ल मिलने पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था, ‘ये एक महज इत्तफाक है. एक्टर जीतेंद्र जी की मां की शक्ल मेरी मां से हुबहू मिलती है.’

रीना ने 2023 में इंडियन आइडियल सीजन 13 के एक शो में भी शत्रुघ्न सिन्हा की खुलकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ‘ये बहुत बुरे डांसर हैं. धरती इधर की उधर हो जाए लेकिन ये डांस नहीं कर सकते. एक्टर जबर्दस्त हैं. ये जब हमारी या रेखा की डांस की तारीफ करेंगे…इनके लिए तो हम सब आसमान से उतरी हुईं हूरें हैं. ये एक सच्चे पत्नी व्रता है. इनको डिस्टर्ब न किया जाए.’

रीना ने जीतेंद्र के साथ 22 फिल्मों में काम किया था. एक्टर जीतेंद्र को उनकी मां से खास लगाव था. दोनों की शक्ल काफी मिलती जुलती थी. रीना रॉय ने अपने इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी मां की शक्ल जीतू जी की मां से बहुत मिलती जुलती है. दोनों के चेहरे, चाल-ढाल एक जैसी है. जीतू जी का मेरे परिवार से इमोशनल कनेक्शन था.’

रीना को सुपर स्टार राजेश खन्ना पर क्रश था. बचपन में क्लास छोड़कर एक झलक पाने के लिए राजेश खन्ना के बंगले ‘आशीर्वाद’ के बाहर दोस्तों के साथ खड़ी रहती थीं. बाद में रीना खुद फिल्मों में आईं. रीना बताती हैं, ‘मैंने जब राजेश खन्ना के साथ धनवान और आशा ज्योति में काम किया तो मुझे महसूस हुआ वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं. वह मेरे लिए पिता के जैसे थे. वह मुझे सेट पर जोर से न हंसने की सलाह दिया करते थे. वो कहा करते थे कि इतना जोर से हंसोगी तो लोग गलत समझेंगे. वह मेरी मां को ‘बीजी’ कहकर बुलाते थे.’
[ad_2]
जब रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा से अफेयर पर तोड़ी थी चुप्पी, बोलीं – ‘बिटिया रानी सोनाक्षी तो…’