[ad_1]
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह के किरदार के लिए मशहूर हैं. वह अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया. मुकेश खन्ना यह भी खुलासा किया कि वह कभी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा क्यों नहीं बने. उनका कहना है कि कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया और अगर कभी शो में बुलाया भी जाता, तो वह तुरंत मना कर देते.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उनकी क्या समस्या थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया. कहीं अहंकार बीच में आता है, कहीं शर्म बीच में आती होगी. गूफी पेंटल ने मुझे फोन किया और बोला कि रामायण के एक्टर्स को कपिल शर्मा में बुलाया गया है, मुझे लगता है कि हमको भी बुलाया जाएगा. फिर ऐसा ही हुआ, महाभारत के एक्टर्स को बुलाया गया लेकिन मैं नहीं गया. मुझे अश्लीलता दिखती है कपिल शर्मा शो में. उनके डायलॉग्स डबल मीनिंग होते हैं. मुझे शो में शालीनता नहीं दिखती है. मैंने कहा कि मैं उस शो में नहीं जाऊंगा.’
[ad_2]
‘जब राम की कदर नहीं कर रहे तो…’, कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना, कॉमेडी शो को बताया अश्लील