[ad_1]
नई दिल्ली. गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो गए हैं. हाल ही में सुनीता ने पति गोविंदा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि शादी के इतने सालों बाद भी दोनों साथ में खूब मस्ती-मजाक करते हैं और एक दूसरे को ‘अबे’ कहकर बात करते हैं. इसके साथ ही सुनीता ने शादी में धोखाधड़ी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेलना पड़ा है.
Hauterrfly के साथ बातचीत में सुनीता ने कहा, ‘मुझे अभी भी ऐसा नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं. मैं अभी भी उन्हें अबे कहकर बुलाती हूं और वह भी मुझे इसी तरह बुलाते हैं. हम एक-दूसरे से इसी तरह बात करते हैं.’ सुनीता ने यह भी बताया कि गाली-गलौच उनके बातचीत का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘मैं कभी-कभी उनसे पूछती हूं ‘क्या तुम मेरे पति हो? मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता कि तुम मेरे पति हो.’
शादी में बेवफाई पर क्या बोलीं सुनीता?
इसके अलावा सुनीता ने शादी में बेवफाई की चुनौतियों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने पतियों को कभी भी शरीफ न समझें और चेतावनी दी कि अगर कोई पुरुष धोखा देता है तो स्थिति कंट्रोल से बाहर हो जाती है. उन्होंने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर महिलाओं से कहना चाहूंगी कि कभी यह न कहें कि आपका पार्टनर बहुत शरीफ है (धोखा नहीं देता). अगर वह ऐसा करता है, तो स्थिति बहुत खराब हो जाती है और चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें, वह महिला उसे सालों तक नहीं छोड़ेगी. यहां तक कि अगर आप उसे छोड़ भी दें तो भी वह महिला उसे नहीं छोड़ेगी.’
शादी में मुश्किलों का करना पड़ा सामना
इसके साथ ही सुनीता आहूजा ने स्वीकार किया कि उन्होंने और गोविंदा ने अपनी मैरिड लाइफ के दौरान कई कठिनाइयों का सामना किया. उन्होंने कहा, ‘अब 40 साल हो गए हैं. जब यह हुआ, तब मैंने इसे सह लिया. अगर आप प्यार करते हैं तो पूरे दिल से प्यार करें, वरना भाड़ में जाने दो. अगर सामने वाला व्यक्ति प्यार का जवाब नहीं देता तो आपको दूर हो जाना चाहिए.’
25 करोड़ खर्चकर मेकर्स ने बनाई ऐसी फिल्म, OTT पर मच गया हंगामा, पलक झपकने नहीं देगा झामफाड़ एक्शन
साल 1987 में कपल ने रचाई थी शादी
गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साल 1987 में एक निजी समारोह में शादी की थी. लगभग 4 दशकों से एक-दूसरे के साथ हैं. जीवन के उतार-चढ़ाव के बावजूद उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है, जो प्यार और समझ पर आधारित है. कपल के दो बच्चे हैं यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा. टीना ने बॉलीवुड में करियर बनाया है. वहीं, यशवर्धन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Govinda
[ad_2]
‘जब यह सब हुआ, तब…’, गोविंदा की पत्नी को झेलना पड़ा बेवफाई का दर्द? रिश्ते में आईं मुश्किलों पर की बात