in

जब मैंने कैच छोड़ा तो केएल राहुल ने मुझसे…अभिषेक पोरेल ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा Today Sports News

जब मैंने कैच छोड़ा तो केएल राहुल ने मुझसे…अभिषेक पोरेल ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा Today Sports News

[ad_1]

IPL 2025: रविवार को डबल हेडर के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के प्लेयर अभिषेक पोरेल ने अक्षर पटेल की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं उनकी कप्तानी में काफी एन्जॉय कर रहा हूं. उन्होंने मैच के दौरान मिले केएल राहुल के समर्थन पर भी बात की.

अभिषेक पोरेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अक्षर पटेल को लेकर कहा, “मैदान के बाहर वह बहुत मजाकिया हैं. मैदान पर वह मोटीवेट करने वाले भी हैं. कुल मिलाकर उनकी कप्तानी बहुत अच्छी है. मैंने उनकी कप्तानी में बहुत एन्जॉय किया है.

केएल राहुल पिता बनने के बाद शनिवार को टीम में लौटे थे, रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे थे. अभिषेक पोरेल ने मैच के दौरान मिले केएल राहुल के सपोर्ट की भी बात की. उन्होंने बताया कि अनिकेत वर्मा की कैच छोड़ने के बाद वह थोड़ा उदास महसूस कर रहे थे, लेकिन राहुल के समर्थन से उन्हें राहत मिली.

कैच छोड़ने पर केएल राहुल ने दी सांत्वना- अभिषेक पोरेल

उन्होंने कहा, “केएल राहुल मेरे भाई जैसे हैं. जब मैंने अनिकेत वर्मा का कैच छोड़ा था तो उन्होंने मुझे सांत्वना दी. उन्होंने कहा था कि कोई बात नहीं, चिंता मत करो. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि अपने नेचुरल शॉट्स खेलो.

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल को बल्लेबाजी के दौरान भी मदद की थी. उन्होंने कहा, “पहली पारी के बाद राहुल को पता था कि पिच कैसा बर्ताव कर रही है. उन्होंने मेरा समर्थन किया.”

#

अभिषेक पोरेल ने पहले मैच में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विकेट कीपिंग की थी, हालांकि उनके प्लेइंग 11 में आने से भी वह बाहर नहीं हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए.

[ad_2]
जब मैंने कैच छोड़ा तो केएल राहुल ने मुझसे…अभिषेक पोरेल ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी! EY ने जताया 6.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान Business News & Hub

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी! EY ने जताया 6.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान Business News & Hub

I-T Dept. imposes ₹944 crore penalty on IndiGo; airline to contest order Business News & Hub

I-T Dept. imposes ₹944 crore penalty on IndiGo; airline to contest order Business News & Hub