in

जब मीरा नायर थीं प्रेग्नेंट, जन्म लेने वाले थे बेटे जोहरान ममदानी, फिल्मों से कम नहीं मां के संघर्ष की कहानी Latest Entertainment News

जब मीरा नायर थीं प्रेग्नेंट, जन्म लेने वाले थे बेटे जोहरान ममदानी, फिल्मों से कम नहीं मां के संघर्ष की कहानी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर बनकर इतिहास रच दिया है. उनकी जीत के जश्न के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न बॉलीवुड की धुन पर मनाया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस जीत के बाद उनकी मां फिल्ममेकर मीरा नायर भी काफी खुश है, उन्होंने बेटे की जीत पर अपनी राय भी जाहिर की है.

दिल छू लेगी असल जिंदगी की कहानी

नई दिल्ली. न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर बनने के बाद चारों तरफ जोहरान ममदानी का नाम गूंज रहा है. उन्होंने ये ऐतिहासिक जीत बड़े अनोखे ढंग से मनाई है. जीत का ऐलान होते ही बैकग्राउंड में बॉलीवुड का सुपरहिट गाना ‘धूम मचाले’ बजा और ममदानी ने महफिल लूट ली. जोहरान मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर और उनके दूसरे पति महमूद ममदानी के बेटे हैं. उनकी मां के संघर्ष की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

इस वक्त तो हर तरफ बस उन्हीं की चर्चे हैं. जोहरान मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर और उनके दूसरे पति महमूद ममदानी के बेटे हैं.बहुत कम लोग इस बात के बारे में जानते हैं कि उनकी मां ने जोहरान के जन्म से काफी कुछ सहा है. जानिए फिल्ममेकर की शादी, तलाक और संघर्ष की अनकही कहानी के बारे में.

12 साल में टूटी थी पहली शादी

मीरा नायर ने पहली शादी फोटोग्राफी टीचर मिशेल एपस्टीन से की थी. दोनों की मुलाकात साल 1976 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी. मीरा को फोटोग्राफी में कोई इंट्रेस्ट नहीं था, लेकिन फिर भी दोनों ने बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. दोनों नेपंजाबी रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी. लेकिन 12 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आई और ये शादी टूट गई साल 1987 में दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद मीरा को शादी जैसे बंधन से डर लगने लगा और वह फिलममेकिंग की दुनिया में आ गईं.

यूं बनाया दूसरी शादी का मन

इसके बाद मीरा साल 1989 में अपनी फिल्म Mississippi Masala की रिसर्च के लिए कंपाला गईं, जहां उनकी मुलाकात महमूद ममदानी से हुई. जो कि भारतीय मूल के अफ्रीकी राइटर हैं. उन्होंने अमेरिका के सिविल राइट्स मूवमेंट में कालेज के दिनों में हिस्सा लिया और पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद उनकी जेल में पिटाई भी हुई थी. बाद में महमूद ममदानी की पहली किताब पढ़ने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के दौरान उनसे बीत की और दोनों के बीच एक नया रिश्ता बनने लगा. देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. वह डरती रहीं कि दूसरी शादी टिकेगी या नहीं, इसी मीरा प्रेग्नेंट थीं, वह जोहरान ममदानी को जन्म देने वाली थीं. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.जो जोहरान ममदानी, उस वक्त मीरा नायर की कोख में थे, अब वो न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और सबसे युवा मेयर बन गए हैं.मीरा की जिदंगी की कहानी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं.

बता दें जोहरान ममदानी के न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और सबसे युवा मेयर बनने के बाद मीरा नायर ने भी अपने जज्बात बयां किए हैं. फिल्ममेकर मीरा नायर ने डायरेक्टर जोया अख्तर की वो पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने नायर के बेटे जोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में शानदार जीत की तारीफ की थी. फिल्ममेकर ने उसी पोस्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें कैप्शन था, ‘जोहरान, यू ब्यूटी!” (Zohran you beauty), साथ में दिल और आतिशबाजी वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. जावेद अख्तर ने यह भी लिखा, ‘जोहरान ममदानी ने 34 साल की उम्र में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीत लिया है.’

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

जब मीरा नायर थीं प्रेग्नेंट, जन्म लेने वाले थे बेटे जोहरान ममदानी

[ad_2]
जब मीरा नायर थीं प्रेग्नेंट, जन्म लेने वाले थे बेटे जोहरान ममदानी, फिल्मों से कम नहीं मां के संघर्ष की कहानी

एक घर में 66 तो दूसरे में 501 वोटर दर्ज…कौन है हरियाणा का वो BJP नेता, जिसका फर्जी वोट मामले में राहुल गांधी ने लिया नाम Haryana News & Updates

एक घर में 66 तो दूसरे में 501 वोटर दर्ज…कौन है हरियाणा का वो BJP नेता, जिसका फर्जी वोट मामले में राहुल गांधी ने लिया नाम Haryana News & Updates