जब बीजेपी प्रत्याशी उड़ाते रहे नियमों की धज्जियां, एसडीएम उतरवाया पटका


ख़बर सुनें

पानीपत। भाजपा के प्रत्याशी अशोक कुच्छल रविवार को मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान पार्टी का पटका और बैज लगाए मिले। नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। कई बार उन्हें पुलिस ने टोका और बाद में एसडीएम ने उनका पटका और बैज उतरवाया।
भाजपा का पटका और कमल के फूल का बैज लगाकर प्रत्याशी कुच्छल मतदान केंद्रों में जाते रहे। उनके पीछे-पीछे दूसरी पार्टियों और आजाद उम्मीदवारों के समर्थक उनका विरोध करते दिखे। विरोध के बाद भी उन्होंने पार्टी का पटका और बैज नहीं उतारा। इसकी शिकायत एसडीएम अश्वनी मलिक से की गई तो एसडीएम ने बूथ नंबर-12 पर पहुंचकर कुच्छल से पार्टी का पटका एवं बैज उतरवाकर उन्हें हिदायत दी। दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों का आरोप था कि भाजपा सत्ता में है, इसलिए प्रत्याशी पर कार्रवाई नहीं की गई।
अपने साथ चार अंगरक्षक लेकर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल सुबह आठ बजे ही घर से निकल गए थे। अंगरक्षक रखने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग शरारत कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने सुरक्षा के लिए अंगरक्षक रखे हैं।

पानीपत। भाजपा के प्रत्याशी अशोक कुच्छल रविवार को मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान पार्टी का पटका और बैज लगाए मिले। नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। कई बार उन्हें पुलिस ने टोका और बाद में एसडीएम ने उनका पटका और बैज उतरवाया।

भाजपा का पटका और कमल के फूल का बैज लगाकर प्रत्याशी कुच्छल मतदान केंद्रों में जाते रहे। उनके पीछे-पीछे दूसरी पार्टियों और आजाद उम्मीदवारों के समर्थक उनका विरोध करते दिखे। विरोध के बाद भी उन्होंने पार्टी का पटका और बैज नहीं उतारा। इसकी शिकायत एसडीएम अश्वनी मलिक से की गई तो एसडीएम ने बूथ नंबर-12 पर पहुंचकर कुच्छल से पार्टी का पटका एवं बैज उतरवाकर उन्हें हिदायत दी। दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों का आरोप था कि भाजपा सत्ता में है, इसलिए प्रत्याशी पर कार्रवाई नहीं की गई।

अपने साथ चार अंगरक्षक लेकर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल सुबह आठ बजे ही घर से निकल गए थे। अंगरक्षक रखने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग शरारत कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने सुरक्षा के लिए अंगरक्षक रखे हैं।

.


What do you think?

दो दिन में जातीय समीकरणों ने उलझाया चुनावी जीत का खेल, दिग्गजों को लग सकता है झटका

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत