in

जब ‘पतला दुपट्टा’ देख सपना चौधरी के करीब पहुंचे सिंगर पेप्सी, डांसर ने यूं हटाया दूर – India TV Hindi Latest Entertainment News

जब ‘पतला दुपट्टा’ देख सपना चौधरी के करीब पहुंचे सिंगर पेप्सी, डांसर ने यूं हटाया दूर – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : SCREEN GRAB FROM YOUTUBE
चर्चा में सपना चौधरी का वीडियो

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सपना पिछले दिनों ही महाकुंभ पहुंची थीं, जहां उन्होंने संगम में पावन डुबकी लगाई। सपना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया था। अब सपना चौधरी का एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। सपना चौधरी एक बार फिर बार फिर अपने धांसू डांस वीडियो को लेकर सु्र्खियों में हैं, जिसमें उनका कड़ा अंदाज देखने को मिल रहा है।

चर्चा में सपना चौधरी का वीडियो

सपना चौधरी अपने फैंस के बीच अपने डांस के अलावा एक्सप्रेशंस के लिए भी खासी मशहूर हैं। अपने चेहरे के हाव-भाव से वह फैंस के दिलों को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़तीं। लेकिन, इस बीच उनका जो वीडियो चर्चा में है, उसमें वह कड़क मिजाज में दिखाई दे रही हैं। सपना का ये वीडियो पुराना है, लेकिन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सिंगर पेप्सी के साथ सपना चौधरी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

गाना गाते-गाते सपना के पास पहुंचा सिंगर

वीडियो में सिंगर पेप्सी स्टेज पर मस्ती में रागिनी गाते नजर आ रहे हैं, उन्होंने पिंक शर्ट पहनी है। सपना अपनी परफॉर्मेंस के दौरान गुलाबी सूट और नीले दुपट्टे में नजर आ रही हैं। दर्शकों की भीड़ में सपना और पेप्सी अपनी बातों से सबको एंटरटेन करने की कोशिश करते हैं। इसी बीच पेप्सी, सपना के दुपट्टे पर तंज करते हैं, जिसका हरियाणवी डांस क्वीन मजेदार अंदाज में जवाब देती हैं।

इस अंदाज में दी समझाइश

परफॉर्मेंस के दौरान पेप्सी गाते-गाते सपना चौधरी के करीब पहुंच जाते हैं, इस पर सपना कुछ असहज लगती हैं। वह सिंगर को धक्का देते हुए खुद से दूर कर देती हैं। इसके बाद सपना, पेप्सी को शांत अंदाज में समझाती हैं और पूरे मामले को संभालती हैं। वीडियो में सपना का ये अंदाज देख फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।



[ad_2]
जब ‘पतला दुपट्टा’ देख सपना चौधरी के करीब पहुंचे सिंगर पेप्सी, डांसर ने यूं हटाया दूर – India TV Hindi

Gokulam’s merry run continues as Bengaluru stays bottom of I-League Today Sports News

Gokulam’s merry run continues as Bengaluru stays bottom of I-League Today Sports News

Smart Tv में नहीं है ये ऐप्स तो बेकार है टीवी चलाना…आज ही कर लें इंस्टाल – India TV Hindi Today Tech News

Smart Tv में नहीं है ये ऐप्स तो बेकार है टीवी चलाना…आज ही कर लें इंस्टाल – India TV Hindi Today Tech News