Multibagger Stock: आपको ये सब सुनकर भले ही विश्वास नहीं हो रहा हो, लेकिन ये बिल्कुल सच है, कोई सपना नहीं. एक व्यक्ति की असली जिंदगी की असली कहानी है कि कैसे कुछ पैसे लगाकर वो करोड़पति बन गया. ये सब बताता है कि अगर स्टॉक का चयन सही वक्त पर हो और आप में दांव लगने की क्षमता हो तो फिर आपको आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सौरव दत्त नाम के एक शख्स ने अपने एक पोस्ट में बताया है कि किस तरह से एक व्यक्ति ने साल 1990 में जिंदल विजय नगर स्टील में एक लाख रुपये लगाया था और उसके बाद कैसे किस्मत पलट गई. सोशल मीडिया पर ये किस्सा खूब वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है.
सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
इसमें उसने बताया कि जब जिंदल विजय नगर स्टील में उस शख्स ने पैसे लगाया उसके कुछ समय बात ही कंपनी का जेएसडब्ल्यू स्टील में मर्जर हो गया और यही से किस्मत पलटनी शुरू हो गई.
Guy on Reddit discovered JSW shares bought by his dad in the 1990s for ₹1L.
Worth ₹80Cr today.
Power of buy right sell after 30yrs. pic.twitter.com/mZTpGt4LII
— Sourav Dutta (@Dutta_Souravd) June 7, 2025
साल 2005 में जिंदल विजयनगर स्टील को जेएलडब्ल्यू स्टील ने 1:16 के रेश्यो पर मर्ज कर लिया था. इसका मतलब ये हुए कि हर एक शेयर पर जेएसडब्ल्यू के 16 नए शेयर मिल गए. इसी तरह 2017 में कंपनी की तरफ से एक और तोहफा दिया गया और हर शेयर पर निवेशक को 10 मिले. इस तरह से वो शेयर जो पहले कुछ सौ के थे, अब उनकी कीमत लाखों रुपये की हो चुकी है. यानी, उन शेयरों की कीमत कुल मिलाकर अब 80 करोड़ रुपये की वैल्यू की हो चुकी है.
जेएसडब्ल्यू के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल के दौरान करीब 10 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. सौरव ने जो 1990 में एक छोटी सी रकम का निवेश किया था, उसका सीधा फायदा अब उसकी अगली पीढ़ी के बच्चों को मिल रहा है. सौरव ने उस पुराने स्टॉक की तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: भारत के लिए आयी अच्छी खबर, जानकर पड़ोसी देश चीन-पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची
Source: https://www.abplive.com/business/multibagger-stock-a-real-story-of-jsw-steel-share-returns-1-lakh-to-80-crore-rupees-2960299

