in

जब गुस्से में बौखलाईं करीना ने जड़ दिए थे इस हसीना को थप्पड़, जानें किस्सा Latest Entertainment News

जब गुस्से में बौखलाईं करीना ने जड़ दिए थे इस हसीना को थप्पड़, जानें किस्सा Latest Entertainment News

[ad_1]

दरअसल हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान और बिपाशा बसु की, जो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार रह चुकी हैं. फिल्म ‘अजनबी’ में दोनों पहली बार एक साथ दिखाई दी थीं. लेकिन दोनों के बीच कुछ खास बनती नहीं थी और ये तनातनी मारपीट तक पहुंच गई थी.

#
बात इतनी बढ़ गई थी कि करीना कपूर ने बिपाशा को थप्पड़ जड़ दिए थे. इतना ही नहीं करीना ने बिपाशा को कई बैड वर्ड्स भी कहे थे और ये पूरी घटना हुई थी फिल्म के सेट्स पर.

बात इतनी बढ़ गई थी कि करीना कपूर ने बिपाशा को थप्पड़ जड़ दिए थे. इतना ही नहीं करीना ने बिपाशा को कई बैड वर्ड्स भी कहे थे और ये पूरी घटना हुई थी फिल्म के सेट्स पर.

दरअसल साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ से ही बिपाशा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के अलावा अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी काम कर रहे थे.

दरअसल साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ से ही बिपाशा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के अलावा अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी काम कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सेट्स पर ही दोनों के बीच कपड़ों को लेकर बहस शुरू हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ जड़ दिया था. साथ ही करीना ने बिपाशा के कॉम्पलेक्शन पर भी कमेंट करते हुए उन्हें काली बिल्ली कह दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सेट्स पर ही दोनों के बीच कपड़ों को लेकर बहस शुरू हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ जड़ दिया था. साथ ही करीना ने बिपाशा के कॉम्पलेक्शन पर भी कमेंट करते हुए उन्हें काली बिल्ली कह दिया था.

इसके बाद में एक इंटरव्यू में बात करते हुए बिपाशा बसु ने इस घटना का जिक्र किया था. बिपाशा ने करीना के इस बर्ताव को बचकाना बताया था. हालांकि इसके बाद भी एक बार ये दोनों एक्ट्रेस एकसाथ एक फिल्म कर चुकी हैं.

इसके बाद में एक इंटरव्यू में बात करते हुए बिपाशा बसु ने इस घटना का जिक्र किया था. बिपाशा ने करीना के इस बर्ताव को बचकाना बताया था. हालांकि इसके बाद भी एक बार ये दोनों एक्ट्रेस एकसाथ एक फिल्म कर चुकी हैं.

ये फिल्म थी अजय देवगन स्टारर ‘ओमकारा’, जिसमें करीना मेन लीड में थी और बिपाशा एक डांस नंबर में नजर आई थी. दोनों का एकसाथ कई सीन नहीं था.

ये फिल्म थी अजय देवगन स्टारर ‘ओमकारा’, जिसमें करीना मेन लीड में थी और बिपाशा एक डांस नंबर में नजर आई थी. दोनों का एकसाथ कई सीन नहीं था.

बता दें कि बिपाशा जहां काफी सालों से फिल्मों से दूर हैं. वहीं करीना आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थी. इन दिनों वो पृथ्वीराज सुकुमारन संग एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.

बता दें कि बिपाशा जहां काफी सालों से फिल्मों से दूर हैं. वहीं करीना आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थी. इन दिनों वो पृथ्वीराज सुकुमारन संग एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.

Published at : 15 Apr 2025 10:17 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

[ad_2]
जब गुस्से में बौखलाईं करीना ने जड़ दिए थे इस हसीना को थप्पड़, जानें किस्सा

#
भारत ने वक्फ कानून पर पाकिस्तानी बयानबाजी को खारिज किया:  कहा- उसके बयान बेफिजूल, दूसरों को उपदेश देने की जगह अपना रिकॉर्ड देखे Today World News

भारत ने वक्फ कानून पर पाकिस्तानी बयानबाजी को खारिज किया: कहा- उसके बयान बेफिजूल, दूसरों को उपदेश देने की जगह अपना रिकॉर्ड देखे Today World News

Hamas armed wing says it lost contact with group holding Israeli-U.S. hostage Alexander Today World News

Hamas armed wing says it lost contact with group holding Israeli-U.S. hostage Alexander Today World News