in

जब क्रिकेट का मैदान बनी मौत की वजह, वो पांच क्रिकेटर जिनकी खेलते समय गई जान Today Sports News

जब क्रिकेट का मैदान बनी मौत की वजह, वो पांच क्रिकेटर जिनकी खेलते समय गई जान Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेट को आमतौर पर एक शांत और ‘जेंटलमैन गेम’ माना जाता है, लेकिन इस खेल में भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जो जानलेवा साबित हुईं हैं. सुरक्षा उपकरणों के बावजूद गेंद लगने से कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसने सभी को दुखी कर दिया. आइए जानें क्रिकेट इतिहास की उन 5 दर्दनाक चोटों के बारे में, जिन्होंने खेल जगत को सदमे में डाल दिया था.

फिलिप ह्यूज- ऑस्ट्रेलिया

फिलिप ह्यूज की मौत क्रिकेट इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है. नवंबर 2014 में एक घरेलू मैच के दौरान वे शॉन एबट की बाउंसर पर बैकफुट पुल शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके हेलमेट के उस हिस्से से टकराई जहां कोई सुरक्षा नहीं होती है. सिर पर लगी इस गेंद से उन्हें ‘सब-एरैक्नॉइड हेमरेज’ हो गया था. वे मैदान पर ही बेहोश हो गए और तीन दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट में हेलमेट की डिजाइन पर बड़ा बदलाव किया गया था.

रमन लांबा- भारत

भारतीय बल्लेबाज रमन लांबा 1998 में ढाका में लीग मैच खेल रहे थे. वे शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज ने जोरदार शॉट खेला और गेंद सीधी उनके सिर पर जाकर लग गई. शुरुआत में लांबा ने खुद को ठीक बताया, लेकिन बाद में दिमाग में गहरी चोट के चलते उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई थी.

नारी कांट्रैक्टर- भारत

भारत के पूर्व कप्तान नारी कांट्रैक्टर 1961-62 के वेस्टइंडीज दौरे पर बारबाडोस के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे. तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफिथ की बाउंसर उनके सिर पर लगी, और वे वहीं क्रीज पर गिर पड़े. गेंद लगने से उनकी खोपड़ी की हड्डी टूट गई थी और उन्हें तुरंत ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी. कांट्रैक्टर छह दिन तक कोमा में रहे थे. वे तो बच गए लेकिन यह चोट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत साबित हुई थी.

अब्दुल अजीज- पाकिस्तान

1959 में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज अब्दुल अजीज कराची में एक घरेलू मैच खेल रहे थे. तेज गेंदबाज की एक बाउंसर उन्हें सीधे सीने पर जाकर लगी. केवल 17 साल की उम्र में ही उन्हें दिल की बीमारी थी और बाउंसर की चोट उनके लिए जानलेवा साबित हो गई. वे मैदान पर ही गिर पड़े और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. यह घटना आज भी क्रिकेट इतिहास की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में गिनी जाती है.

मार्क वर्मुलन- जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मार्क वर्मुलन को भारत के खिलाफ खेलते हुए इरफान पठान की तेज बाउंसर लग गई थी. गेंद उनके सिर पर लगी थी, जिसके चलते उनके सर में फ्रेक्चर हो गया था. उन्हें सिर की एक कठिन सर्जरी करानी पड़ी थी. हैरानी की बात यह है कि यह उनके करियर की दूसरी ऐसी घटना थी जब उन्हें सिर पर गंभीर चोट लगी थी.

[ad_2]
जब क्रिकेट का मैदान बनी मौत की वजह, वो पांच क्रिकेटर जिनकी खेलते समय गई जान

चरखी दादरी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने एक्स-रे लैब पर मारा छापा, संचालक पेश नहीं कर पाया दस्तावेज  Latest Haryana News

चरखी दादरी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने एक्स-रे लैब पर मारा छापा, संचालक पेश नहीं कर पाया दस्तावेज Latest Haryana News

Haryana: अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा पूर्व सरपंच गिरफ्तार, रंगदारी केस में था वांछित, डंकी रूट से गया विदेश Latest Sonipat News

Haryana: अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा पूर्व सरपंच गिरफ्तार, रंगदारी केस में था वांछित, डंकी रूट से गया विदेश Latest Sonipat News