in

जब करिश्मा पर भारी पड़ी मां बबीता कपूर की एक जिद, होने लगी थी ब्लीडिंग! – India TV Hindi Latest Entertainment News

जब करिश्मा पर भारी पड़ी मां बबीता कपूर की एक जिद, होने लगी थी ब्लीडिंग! – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
मां बबीता कपूर के साथ करिश्मा कपूर।

करिश्मा कपूर 90 के दशक की उन हीरोइनों में से थीं, जिन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान से लेकर बॉलीवुड के हर बड़े एक्टर-डायरेक्टर के साथ काम किया। उन दिनों करिश्मा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। करिश्मा ने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और उनके इस फैसले पर उनकी मां यानी बबीता कपूर ने उनका साथ दिया था। बबीता कपूर का करिश्मा के करियर में काफी अहम योगदान रहा है, क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड ही नहीं उनकी प्रोफेशनल लाइफ से संबंधित भी सभी फैसले करिश्मा ही लिया करती थीं। लेकिन, एक बार उनके एक फैसले के चलते करिश्मा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी।

जब करिश्मा के पैरों से निकलने लगा खून

पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उस घटना का खुलासा किया जब बबीता कपूर के एक फैसले के चलते करिश्मा के पैरों से खून निकलने लगा था। गणेश आचार्य ने बताया कि कैसे करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर ने ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ की शूटिंग में बड़ा रोल निभाया और उनकी एक जिद के चलते करिश्मा घायल हो गईं।

गणेश आचार्य ने सुनाया किस्सा

इस बारे में बात करते हुए गणेश आचार्य ने कहा- ‘हां हां, गोरिया चुरा ना में वो घुटने का मूवमेंट, उसमें उनकी मम्मी का हाथ था बहुत बड़ा, बबीता जी का। वो गोविंदा जी का सोलो था, लेकिन बबीता जी आ के बोलीं कि ‘ये सोलो क्यों कर रहा है?’ मैंने कहा कि वो करिश्मा ने शॉर्ट पैंट पहनी है, घुटने का मूमेंट है। इस पर बबीता जी ने कहा- वो करेगी, क्यों नहीं करेगी। आप दिखाओ उसको, कराओ। अब उनसे इतना डर था कि मैंने असिस्टेंट से बोलकर करिश्मा को करा दिया और बेचारी वो खुद भी कुछ नहीं बोल पाईं। वो सेम शॉर्ट पैंट और वो घुटने पे।’

बबीता कपूर ने करिश्मा के करियर में निभाया बड़ा रोल

गणेश आचार्य ने आगे बताया कि इस गाने की शूटिंग के चलते करिश्मा के घुटने छिल गए थे और खून निकलने लगा था। उन्होंने कहा- ‘आप देखो गाने के बाद वो घटने छिल गए थे उनके। क्योंकि, गोविंदा जी ने तो पैंट में नी-पैड पहनी थी, उन्होंने कुछ भी नहीं पहना था। इसलिए आज करिश्मा कपूर, करिश्मा हैं। बहुत मेहनत की है उन्होंने और उसमें उनकी बबीता जी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। दोनों में, करिश्मा और करीना दोनों के करियर में।’

Latest Bollywood News



[ad_2]
जब करिश्मा पर भारी पड़ी मां बबीता कपूर की एक जिद, होने लगी थी ब्लीडिंग! – India TV Hindi

IPL Points Table: डबल हेडर के बाद इस टीम ने बनाई टॉप-4 में जगह, CSK और SRH की बढ़ गईं – India TV Hindi Today Sports News

IPL Points Table: डबल हेडर के बाद इस टीम ने बनाई टॉप-4 में जगह, CSK और SRH की बढ़ गईं – India TV Hindi Today Sports News

Deepak Punia and Udit settle for silver medals at Asian Championship Today Sports News

Deepak Punia and Udit settle for silver medals at Asian Championship Today Sports News