[ad_1]
Jassi Jaissi Koi Nahin: एक्ट्रेस मोना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मोना सिंह ने टीवी से फिल्मों तक का सफर तय किया है. उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हैं. मोना सिंह ने शो जस्सी जैसी कोई नहीं से शुरुआत की थी. इस शो ने उन्हें नेम-फेम दिलाया. उस दौर में हर घर में जस्सी की ही बातें होती थीं. लेकिन उस वक्त मोना सिंह की असली पहचान के बारे में कोई नहीं जानता था. मोना को स्ट्रिक्ट सिक्योरिटी में रखा गया था.
ऐसे शूट पर जाती थीं मोना सिंह
मोना ने खुद इसके बारे में बात की थी. मोना सिंह ने मिर्ची प्लस से बातचीत में कहा था, ‘कॉन्ट्रैक्ट बहुत स्ट्रिक्ट थे. मैं लोगों को नहीं बता सकती थी कि मैं कैसी दिखती हूं. मैं कौन हूं. मेरा नाम क्या है. लोगों को ये भी नहीं पता था कि मेरा नाम मोना सिंह है और जस्सी नहीं है. मीडिया ने चैनल को चैलेंज किया था कि हम इसका असली रूप आपके सामने ले आएंगे. कहां रहती है. चैनल भी बहुत स्ट्रिक्ट था. वो मुझे मेरे घर से पिक करते और सीधे होटल लेकर जाते थे.’
‘मैं होटल में रुकी. मेरी गाड़ियां बदलती थी. वहीं तैयार होती थी और फिर सेट पर जाती थी. यहां तक कि कोई एक्टर भी नहीं जानता था कि मैं कैसी दिखती हूं. सेट पर भी जस्सी के एक्टर्स को नहीं पता था मेरे बारे में. मुझे पहला अवॉर्ड भी जो मिला था वो मैंने जस्सी बनकर ही लिया था, मोना सिंह के तौर पर नहीं.’
इन शोज में नजर आईं मोना सिंह
मोना के करियर की बात करें तो वो झलक दिखला जा 1, फेमिना मिस इंडिया, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, शादी 3 करोड़ की, क्या हुआ तेरा वादा, इतना करो ना मुझे प्यार, कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज में दिख चुकी हैं.
इसके अलावा वो फिल्म 3 ईडियट्स, ऊट पटांग, अमावस, लाल सिंह चड्ढा, मुज्या जैसी फिल्में कर चुकी हैं. अब वो हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस में दिखेंगी.
[ad_2]
जब एक्ट्रेस को एक शो की खातिर छुपानी पड़ी अपनी असल पहचान, स्ट्रिक्ट सिक्योरिटी में पड़ा था रहना