in

जब आशीष नेहरा ने बचपन के कोच को गिफ्ट में दिया घर; मिसाल पेश करने वाली है स्टोरी Today Sports News

जब आशीष नेहरा ने बचपन के कोच को गिफ्ट में दिया घर; मिसाल पेश करने वाली है स्टोरी Today Sports News

[ad_1]

Ashish Nehra Gift House His Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इन दिनों कोच के रूप में अपना वक्त गुजार रहे हैं. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कोच हैं. नेहरी जी की कोचिंग में गुजरात ने अपने पहले सीजन में (2022) ही खिताब जीत लिया था. वहीं अब आईपीएल 2025 से पहले आशीष नेहरा की एक मिसाल पेश करने वाली कहानी सामने आई है. उन्होंने शिष्य होने के नाते अपने गुरु यानी कोच को गुरुदक्षिणा में घर ही गिफ्ट कर दिया था. 

इस कहानी का खुलासा कमेंटेटर और स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर पदमजीत सहरावत ने WONE SOCIAL को दिए इंटरव्यू में कहा. उन्होंने बताया कैसे आशीष नेहरा ने अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा को घर गिफ्ट किया था. आशीष नेहरा दिल्ली के सोनेट क्रिकेट एकेडमी में खेलते थे. टीम इंडिया का हिस्सा होने के बावजूद आशीष नेहरा अक्सर सोनेट एकेडमी जाया करते थे. 

एक दिन कोच एकेडमी में देर से आए, तो नेहरा जी ने कहा कि आप इतनी लेट आएंगे, तो बच्चों को क्या सिखाएंगे? इसके बाद नेहरा को पता चला कि कोच को किराए का मकान खाली करने का नोटिस मिल चुका है, जिसके चलते वह दूसरा घर तलाशने के लिए गए और एकडेमी आने में लेट हो गए. फिर नेहरा ने फैसला किया वह कोच को घर गिफ्ट करेंगे और उन्होंने तीन दिन के अंदर ही ऐसा कर भी दिया. 

पदमजीत सहरावत ने अपने इंटरव्यू में कहा, “कोच तारक सिन्हा लेट आए. आशीष नेहरा ने कहा कि क्या सर आप लेट आ रहे हैं, बच्चों को क्या सिखाएंगे. कोच ने कहा कि बेटा तू तो महल में रहता हैं मैं किराए पर रहता हूं. मकान मालिक ने नोटिस दे दिया है कि 2 दिन बाद आपको खाली करना है. मकान ढूंढने जाऊंगा तो टाइम तो लगेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “दो दिन बारिश के कारण नेट नहीं लगा. तीसरे दिन नेट लगा और आशीष नेहरा 3 घंटे लेट. कोच साहब ने कहा ‘हां भाई टेस्ट प्लेयर उस दिन मुझे टाइम पर आने के लिए बड़ा ज्ञान दे रहा था.’ आशीष जेब से एक चाबी निकालते हैं जेब से और कहते हैं कि जिसके गुरुदेव किराए के घर में रहें. घर खरीदने में तीन दिन तो लग ही जाते हैं. ये आपका नया घर है. रेनोवेशन वर्क चल रहा है. आप 10 दिन में शिफ्ट हो जाइएगा.”

 

ये भी पढ़ें…

हाय तौबा इतनी बड़ी रकम! युजवेंद्र चहल ने धनश्री को दिए इतने करोड़ रुपये? जानें कैसे हुआ सेटलमेंट

[ad_2]
जब आशीष नेहरा ने बचपन के कोच को गिफ्ट में दिया घर; मिसाल पेश करने वाली है स्टोरी

Sirsa News: सवा लाख मीट्रिक टन कचरे के लिए अलग से लगी मशीन, कल से शुरुआत Latest Haryana News

Sirsa News: सवा लाख मीट्रिक टन कचरे के लिए अलग से लगी मशीन, कल से शुरुआत Latest Haryana News

Rewari News: हिंदी ओलंपियाड में किशन, सारिका, सुकन्या व साक्षी ने जीता स्वर्ण  Latest Haryana News

Rewari News: हिंदी ओलंपियाड में किशन, सारिका, सुकन्या व साक्षी ने जीता स्वर्ण Latest Haryana News