in

जब अचानक धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा मंच से उठी ये अजीब मांग, सब हो गए हैरान Haryana News & Updates

जब अचानक धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा मंच से उठी ये अजीब मांग, सब हो गए हैरान Haryana News & Updates

[ad_1]

फरीदाबाद: कल शाम फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा ग्राउंड में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा पहुंची, जहां लाखों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. भीड़ इतनी अधिक थी कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच पर ज्यादा देर तक नहीं बोल पाए, लेकिन उनके आने से पहले मंच पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय था. भजन, जयकारे और “बागेश्वर धाम के जयघोष से पूरा दशहरा मैदान गूंज उठा.

फरीदाबाद का नाम बदलने की मांग

मंच का संचालन कर रहे व्यक्ति ने अपने संबोधन में एक अलग ही मुद्दा उठाया जिसने सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने बार-बार कहा कि फरीदाबाद का नाम बदलकर उसका प्राचीन नाम ‘तिलप्रस्थ’ होना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि अब वक्त आ गया है जब फरीदाबाद अपने गौरवशाली इतिहास को फिर से अपनाएं. उनका कहना था कि हजारों साल पहले इस क्षेत्र को तिलपस्त कहा जाता था और अब हमें उसी पहचान को वापस लाना चाहिए.

दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ होना चाहिए

उन्होंने कहा यह वही भूमि है जहां अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चरण पड़े हैं. हर रास्ता, हर पगडंडी अब पवित्र हो गई है. यह दशहरा मैदान आज अपने भाग्य पर गर्व कर रहा है, लेकिन मुझे फरीदाबाद से शिकायत है…आप अपने गौरव को क्यों भूल गए? आवाज उठाइए, अपने शहर को उसका पुराना नाम तिलपस्त वापस दिलाइए. वहीं मंच से दिल्ली का नाम चेंज करने की बात भी की गई…दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ होना चाहिए.

धीरेंद्र शास्त्री ने चुप्पी साधी

मंच से बार-बार तिलपस्त वासियों शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे भीड़ में मौजूद लोगों में भी उत्सुकता का माहौल बन गया. कई लोग इस नाम के इतिहास को लेकर आपस में चर्चा करने लगे. हालांकि, जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंच पर पहुंचे तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहां.

लोगों के बीच चर्चा का विषय

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फरीदाबाद का नाम बदलने को लेकर कोई औपचारिक प्रस्ताव या चर्चा आगे बढ़ेगी या नहीं लेकिन मंच से उठी यह आवाज लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बन गई है. दशहरा मैदान में मौजूद भक्तों का कहना था कि चाहे नाम बदले या नहीं लेकिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा ने फरीदाबाद को भक्ति और आस्था के रंग में जरूर रंग दिया.

[ad_2]

Jind News: वाटर पोलो चैंपियनशिप में जींद की महिला टीम रही दूसरे स्थान पर  haryanacircle.com

Jind News: वाटर पोलो चैंपियनशिप में जींद की महिला टीम रही दूसरे स्थान पर haryanacircle.com

Jind News: स्टेडियम में बंदरों का आतंक बना खिलाड़ियों के अभ्यास में बाधा  haryanacircle.com

Jind News: स्टेडियम में बंदरों का आतंक बना खिलाड़ियों के अभ्यास में बाधा haryanacircle.com