in

जबरदस्त मुनाफे के बावजूद क्यों इस ज्वैलरी कंपनी का शेयर हुआ धड़ाम, ऐसे लगी निवेशकों को चपत Business News & Hub

जबरदस्त मुनाफे के बावजूद क्यों इस ज्वैलरी कंपनी का शेयर हुआ धड़ाम, ऐसे लगी निवेशकों को चपत Business News & Hub

Kalyan Jewellers Shares: देश की जानी-मानी रिटेल ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स ने हाल ही में अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी की, जिसमें जबरदस्त मुनाफा और राजस्व वृद्धि देखने को मिली. कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 264 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 177.7 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में 48.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कंपनी का राजस्व भी बढ़कर 7,268.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 5,527.8 करोड़ रुपये था, जिससे 31.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई.

क्या रहा तिमाही नतीजा?

इन मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद शुक्रवार को बीएसई पर कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली. एक दिन पहले यह शेयर 615.65 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 10:50 बजे यह 9.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 534.95 रुपये तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और यह 6.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 550 रुपये पर कारोबार करता देखा गया. इस गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया, क्योंकि आम तौर पर बेहतर नतीजों के बाद शेयर में तेजी देखने को मिलती है.

क्या है सलाह?

तो सवाल उठता है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद शेयर क्यों गिरा? विशेषज्ञों के मुताबिक यह गिरावट “Sell on News” रणनीति का नतीजा हो सकती है, जिसमें निवेशक अच्छे नतीजों के बाद मुनाफा वसूली करते हैं. इसके अलावा, कुछ निवेशकों को कंपनी के वैल्यूएशन या भविष्य की मार्जिन ग्रोथ को लेकर भी चिंता हो सकती है, जिसकी वजह से यह करेक्शन देखने को मिला है.

हालांकि ब्रोकिंग फर्म्स अभी भी इस स्टॉक को लेकर आशावादी नजर आ रही हैं. मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर को ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये तय किया है. उनका मानना है कि वित्त वर्ष 2026 से 2028 के बीच कंपनी में सालाना 21 प्रतिशत तक की राजस्व वृद्धि संभव है. वहीं, ICICI सिक्योरिटीज़ ने भी इस स्टॉक की खरीदारी की सिफारिश की है और इसका टारगेट प्राइस 670 रुपये रखा है. ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि कल्याण ज्वैलर्स में सिंगापुर सरकार की भी हिस्सेदारी है, जो अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: क्या 30 सितंबर के बाद ATM से 500 रुपये के नोट नहीं निकल पाएंगे? सरकार ने दिया ये जवाब

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/kalyan-jewellers-shares-falls-more-than-9-percent-despite-q1-jumps-49-percent-know-should-you-buy-or-not-2992562

SBI को पहली तिमाही में ₹19,160 करोड़ का मुनाफा:  सालाना आधार पर कमाई 10% बढ़ी, शेयर ने एक साल में कोई रिटर्न नहीं दिया Business News & Hub

SBI को पहली तिमाही में ₹19,160 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर कमाई 10% बढ़ी, शेयर ने एक साल में कोई रिटर्न नहीं दिया Business News & Hub

ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ! क्या iPhone 17 की कीमतों पर पड़ेगा असर? यहां जानें पूरी जानकारी Today Tech News

ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ! क्या iPhone 17 की कीमतों पर पड़ेगा असर? यहां जानें पूरी जानकारी Today Tech News