Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को घरेलू बाजार पर जबरदस्त दबाव दिख रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान ही बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 190 अंक टूट गया. वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 25400 के नीचे जाकर खुला है. जबकि दूसरी तरफ अडानी समूह के शेयर ने जबरदस्त छलांग लगाई है, जिसके बाद बाजार पर दबाव को कम करने में जरूर मदद मिली है.
दबाव में बैंकिंग और आईटी
भारतीय मार्केट पर दबाव के बीच बैंकिंग और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं मेटल और एफएमसीजी शेयरों में भी कमजोरी बनी हुई है. दूसरी तरफ ऑटो और फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों में हल्की मजबूती दिख रही है, लेकिन कुल मिलाकर बाजार पर बिकवाली हावी है. जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉक्टर वीके विजय कुमार का कहना है कि बाजार इस समय सही स्थिति में है और जल्द नए रिकॉर्ड्स बनाएगा.
आज के टॉप गेनर
आज जिन शेयरों में तेजी देखी गई है, उनमें अडानी पोर्ट्स के स्टॉक्स 1.60 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 0.66 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.29 प्रतिशत, लार्सन एंड टर्बो 0.27 प्रतिशत और एनटीपीसी का शेयर 0.15 प्रतिशत ऊपर उछला है.
निफ्टी पर जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है, उनमें टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को शामिल हैं. इन शेयरों में 1 से 2 प्रतिशत तक की कमजोरी देखने को मिली है, जिसने बाजार पर दबाव और बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: नेट डायरेक्ट कलेक्शन में अब तक 9 प्रतिशत का इजाफा, बढ़कर 10.82 लाख करोड़ पर पहुंचा
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-on-19-september-2025-latest-updates-nse-bse-sensex-nifty-3015071