in

जन्माष्टमी कार्यक्रम में हंगामा, महेंद्रगढ़ BJP MLA ने भाषण रोका: बोले-यादव सभा को करोड़ों दिए, हमारी सरकार के दान का बोर्ड टॉयलेट में डाल रखा – Narnaul News Chandigarh News Updates

जन्माष्टमी कार्यक्रम में हंगामा, महेंद्रगढ़ BJP MLA ने भाषण रोका:  बोले-यादव सभा को करोड़ों दिए, हमारी सरकार के दान का बोर्ड टॉयलेट में डाल रखा – Narnaul News Chandigarh News Updates

[ad_1]

महेंद्रगढ़ में यादव सभा में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कंवर सिंह यादव और हंगामा करते हुए लोग

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शनिवार को भाजपा विधायक कंवर सिंह यादव के बयान पर हंगामा हो गया। उन्होंने जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान यादव सभा को घेरा। उन्होंने कहा कि सभा उनका या भाजपा सरकार का गुणगान करने की बजाय कांग्रेस व पूर्व विधायक राव दानसिंह का गु

.

इसके बाद सभा में मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा होता देख विधायक ने अपना भाषण बीच में ही बंद कर दिया। इसके बाद वे अपनी सीट पर बैठ गए, लेकिन लोग हंगामा करते रहे।

इसके बाद मंच संचालन कर रहे व्यक्ति ने कहा कि विधायक बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। इनको किसी ने गुमराह कर दिया। इस पर सभा में मौजूद लोगों ने दानी सज्जनों के नाम का बोर्ड हवा में लहराया।

विधायक के बयान के बाद लोगों ने दान देने वालों लोगों का बोर्ड लहराया।

अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए…

  • जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री और विधायक: महेंद्रगढ़ की यादव सभा में शनिवार को जन्माष्टमी कार्यक्रम था। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि थीं, जबकि महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर विधायक कंवर सिंह महेंद्रगढ़ यादव सभा की कार्यकारिणी पर जमकर भड़के।
  • भाजपा सरकार ने दान दिया, बोर्ड शौचालय में डाला: उन्होंने कहा कि यादव सभा को सबसे अधिक दान हरियाणा भाजपा सरकार ने दिया है। उनके मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक द्वारा करोड़ों रुपए का दान दिया जा चुका है, लेकिन उनको यह कहते बहुत दुख हो रहा है कि जिस बोर्ड पर उनकी सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक का नाम दर्ज है, उस बोर्ड को शौचालय में डाला हुआ है।
  • हुड्‌डा के नाम के बोर्ड को सजा कर रखा: विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार 23 लाख रुपए दान दिए थे, उसका बोर्ड बहुत सजा कर रखा गया है। सभा केवल एक पार्टी की बनकर रह गई, जो कि सरासर गलत है। समाज के बहुत से नेता अलग-अलग पार्टी में अपनी आस्था रखते हैं, तो सभा को सभी पार्टियों को एक नजर से देखना चाहिए।
  • पद पर रहकर सही ढंग से काम करना चाहिए: उन्होंने सभा की कार्यकारिणी को नसीहत देते हुए कहा की पद अस्थाई होते हैं, चाहे वह प्रधान का हो या विधायक का। इसलिए पद पर रहकर सही दिशा में और ठीक ढंग से काम करना चाहिए।
  • लोगों ने जताई नाराजगी, बोर्ड दिखाया: कंवर सिंह यादव के भाषण के बीच समाज के कुछ लोगों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था की सभा पर इस प्रकार के आरोप लगाना ठीक नहीं है। सभा के प्रधान अभय सिंह यादव ने भी कहा जिस बोर्ड की वह बात कर रहे हैं वह सभा के कार्यालय में लगा हुआ है। उसी समय एक व्यक्ति कार्यालय से उस बोर्ड को लेकर आया और सभी को दिखाया। बोर्ड दिखाकर यह मैसेज दिया गया की सभा किसी विशेष पार्टी की नहीं है, बल्कि वह सभी की है।

तिरंगा यात्रा में भी नहीं किया था सम्मान 14 अगस्त को महेंद्रगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा का व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया था। लेकिन यादव सभा की तरफ से कोई सम्मान नहीं हुआ, जबकि यात्रा यादव सभा के सामने से ही गुजरी थी।

इसका जिक्र विधायक ने अपने संबोधन में भी किया था कि तिरंगा यात्रा किसी पार्टी की नहीं थी, यह शहीदों के सम्मान की यात्रा थी। इस यात्रा का बाजार में जगह-जगह स्वागत हुआ लेकिन यादव सभा की तरफ से कोई स्वागत नहीं हुआ।

[ad_2]
जन्माष्टमी कार्यक्रम में हंगामा, महेंद्रगढ़ BJP MLA ने भाषण रोका: बोले-यादव सभा को करोड़ों दिए, हमारी सरकार के दान का बोर्ड टॉयलेट में डाल रखा – Narnaul News

CSK बोली- ब्रेविस की साइनिंग पूरी तरह नियमों के मुताबिक:  अश्विन ने कहा था, चेन्नई ने ज्यादा पैसे दिए; बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जुड़े थे Today Sports News

CSK बोली- ब्रेविस की साइनिंग पूरी तरह नियमों के मुताबिक: अश्विन ने कहा था, चेन्नई ने ज्यादा पैसे दिए; बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जुड़े थे Today Sports News

चंडीगढ़ निगम कर्मचारी ने अफसर पर वसूली का आरोप लगाया:  पहली वीडियो सच बताई, 4-6 लाख रुपए हर महीने का दावा, सीबीआई जांच की मांग की – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ निगम कर्मचारी ने अफसर पर वसूली का आरोप लगाया: पहली वीडियो सच बताई, 4-6 लाख रुपए हर महीने का दावा, सीबीआई जांच की मांग की – Chandigarh News Chandigarh News Updates