in

जन्मजात नागरिकता पर ट्रंप के सख्त तेवर, कहा-“यह अमेरिका में भीड़ लगाने के लिए नहीं” – India TV Hindi Today World News

जन्मजात नागरिकता पर ट्रंप के सख्त तेवर, कहा-“यह अमेरिका में भीड़ लगाने के लिए नहीं” – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता को लेकर अपने तेवर को और सख्त कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि जन्मजात नागरिकता अमेरिका में भीड़ लगाने के लिए नहीं है। यह मुख्य रूप से गुलामों के बच्चों के लिए थी। उन्होंने कहा कि इसकी आड़ में पूरे विश्व के लोगों को अमेरिका “आने और भीड़ लगाने” के लिए इजाजत नहीं दे सकते।

#

बता दें कि ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन जन्मजात नागरिकता के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश पारित किया था, जिसे अगले दिन सिएटल में एक संघीय अदालत ने रद्द कर दिया था। ट्रंप ने कहा है कि वह इसके खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, “अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो जन्मजात नागरिकता गुलामों के बच्चों के लिए थी।

अमेरिका में भीड़ नहीं लगाने देंगे

ट्रंप ने कहा कि जन्मजात नागरिकता का मतलब यह नहीं था कि पूरी दुनिया आकर अमेरिका में भीड़ लगा दे।” उन्होंने कहा, “हर कोई आ रहा है। पूरी तरह से अयोग्य लोग आ रहे हैं, जिनके बच्चे भी शायद अयोग्य हों। उसका (जन्मजात नागरिकता का) मतलब यह तो नहीं था।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उच्चतम न्यायालय में हमारी जीत होगी। मेरे हिसाब से हम इस मामले में जीत हासिल करेंगे।” आव्रजन अध्ययन केंद्र का अनुमान है कि 2023 में अवैध आप्रवासियों से 2,25,000 से 2,50,000 बच्चे पैदा हुए। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

ट्रंप कैबिनेट में FBI के निदेशक नामित काश पटेल ने लगाया “जय श्रीकृष्णा” का जयकारा, दुनिया भर के हिंदू गौरवान्वित


 

USA: टक्कर के बाद पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए थे विमान और हेलीकॉप्टर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-कोई नहीं बचा जीवित

Latest World News



[ad_2]
जन्मजात नागरिकता पर ट्रंप के सख्त तेवर, कहा-“यह अमेरिका में भीड़ लगाने के लिए नहीं” – India TV Hindi

Rohtak News: मांगों को लेकर कर्मचारी दो को नारनौल में करेंगे प्रदर्शन  Latest Haryana News

Rohtak News: मांगों को लेकर कर्मचारी दो को नारनौल में करेंगे प्रदर्शन Latest Haryana News

Budget Session: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को किया संबोधित – India TV Hindi Politics & News

Budget Session: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को किया संबोधित – India TV Hindi Politics & News