in

जनवरी में 4% तक बढ़ गया प्रमुख रूट्स पर ट्रकों का किराया, जानिए वजह – India TV Hindi Business News & Hub

जनवरी में 4% तक बढ़ गया प्रमुख रूट्स पर ट्रकों का किराया, जानिए वजह – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE ट्रक

देश के प्रमुख मार्गों पर ट्रक किराये में जनवरी 2025 में बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण सर्दियों के फलों और सब्जियों का आना है। इनमें से कुछ मार्गों पर किराये में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। श्रीराम फाइनेंस के मंथली बुलेटिन के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही आमतौर पर काफी व्यस्त अवधि होती है, जिसमें रबी की फसल के बाद एग्रीकल्चर एक्टिविटीज में तेजी आती है। साथ ही कई सेक्टर्स में मैन्यूफैक्चरिंग एक्टिविटीज में भी बढ़ोतरी होती है।

कितना बढ़ा किराया

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक किराये की बात करें तो दिल्ली-मुंबई-दिल्ली मार्ग पर चार प्रतिशत, मुंबई-कोलकाता-मुंबई मार्ग पर 3.7 प्रतिशत और दिल्ली-हैदराबाद-दिल्ली और कोलकाता-गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर मासिक आधार पर किराये में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

सेल्स में हुआ अच्छा-खासा इजाफा

पिछले महीने माल वाहक, कार्गो थ्री-व्हीलर के साथ-साथ यात्री बसों, मैक्सी कैब और कृषि ट्रेलरों जैसे कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है। मासिक आधार पर जनवरी में माल वाहक की सेल्स में 41 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। तिपहिया (माल) और यात्री बसों की सेल्स में 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जबकि मैक्सी कैब की सेल्स में 59 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त, रबी की फसल के मौसम में कृषि ट्रेलर की सेल्स में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि मोटर कार की सेल्स में 54 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और दोपहिया वाहनों की बिक्री में महीने-दर-महीने आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेक्टर में पिछले महीने ईवी दोपहिया वाहनों की बिक्री में क्रमिक रूप से 21 प्रतिशत और ईवी कार की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Latest Business News



[ad_2]
जनवरी में 4% तक बढ़ गया प्रमुख रूट्स पर ट्रकों का किराया, जानिए वजह – India TV Hindi

इस्माइली मुसलमानों को मिला नया अध्यात्मिक नेता, रहीम हल-हुसैन नामित हुए नए ‘आगा खान’ – India TV Hindi Today World News

इस्माइली मुसलमानों को मिला नया अध्यात्मिक नेता, रहीम हल-हुसैन नामित हुए नए ‘आगा खान’ – India TV Hindi Today World News

Exit Poll में दिल्ली में BJP को क्यों मिलती दिख रही जीत? यशवंत देशमुख ने कर दिया बड़ा दावा Politics & News

Exit Poll में दिल्ली में BJP को क्यों मिलती दिख रही जीत? यशवंत देशमुख ने कर दिया बड़ा दावा Politics & News