[ad_1]
जनवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 39,687 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जो दिसंबर 2024 की तुलना में 3.6% कम है। दिसंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 41,155.9 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में म्यूचुअल फंड का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 66.93 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 67.25 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। सभी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कुल 1.88 लाख करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो आया है।
लगातार 47 वें महीने विड्रॉल से ज्यादा इन्वेस्टमेंट
ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में नेट इनफ्लो लगातार 47 वें महीने पॉजिटिव जोन में बना हुआ है, यानी लगातार 47वें महीने निकासी से ज्यादा निवेश किया गया है। थीमैटिक/सेक्टोरल और स्मॉल कैप फंडों में ज्यादा निवेश किया गया है।
वहीं, जनवरी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए मंथली निवेश 26,000 करोड़ रुपए के स्तर से ऊपर रहा। दिसंबर में 26,459 करोड़ रुपए के मुकाबले इस महीने में SIP का कॉन्ट्रिब्यूशन 26,400 करोड़ रुपए रहा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/_1739358193.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/2-1_1739359873.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/3_1739358246.jpg)
म्यूचुअल फंड AUM क्या होता है?
म्यूचुअल फंड हाउसेज की ओर से होल्ड की गई सिक्योरिटीज की करेंट मार्केट वैल्यू को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहा जाता है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/sip17153387671720524754_1739358493.jpg)
[ad_2]
जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹39,687 करोड़ का निवेश: यह दिसंबर महीने की तुलना में 3.6% कम; लगातार 47वें महीने विड्रॉल से ज्यादा इन्वेस्टमेंट