
[ad_1]
इस साल का एक महीना बीता है और इस दौरान टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई अहम विकास देखने को मिले हैं. DeepSeek के सस्ते AI मॉडल ने पूरे टेक जगत में हलचल मचा दी है. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि इस साल और किन टेक्नोलॉजीज पर दुनिया की नजरें टिकी रहेंगी. MIT टेक्नोलॉजी रिव्यू ने ऐसी कुछ टेक्नोलॉजी की लिस्ट जारी की है, जो इस साल नहीं तो आने वाले कुछ सालों में दुनिया पर बहुत बड़ा असर डालने जा रही हैं.
वेरा सी रुबिन ऑब्जर्वेटरी
चिली स्थित यह शक्तिशाली टेलीस्कोप इस साल दक्षिणी आसमान का लगभग एक दशक लंबा चलने वाला सर्वे शुरू करेगा. इसकी मदद से वैज्ञानिकों को डार्क मैटर, मिल्की वे और स्पेस के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा, जो मानवता के काम आ सकता है.
जनरेटिव AI सर्च
इस साल की शुरुआत में ही DeepSeek की लोकप्रियता ने यह विश्वास और मजबूत कर दिया है कि इस साल जनरेटिव AI सर्च का बोलबाला रहने वाला है. AI की मदद से सर्च और आसाना होगी और ऑन-डिवाइस टेक्नोलॉजी भी पहले से कहीं अधिक उपयोगी होने जा रही है.
स्मॉल लैंग्वेज मॉडल
AI के विकास के साथ स्मॉल लैंग्वेज मॉडल का भी अहम योगदान रहने वाला है. कम लागत में तैयार होने वाले ये मॉडल बड़े मॉडल के साथ मुकाबला कर सकेंगे. इससे यूजर्स के साथ-साथ कंपनियों को भी फायदा होगा.
रोबोटैक्सी
लंबी टेस्टिंग के बाद अब MIT का मानना है कि इस साल रोबोटैक्सी अपना जलवा दिखा सकता है. बीते हफ्ते ही अमेरिकी कंपनी वायमो ने 10 नए शहरों में ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के टेस्ट शुरू करने की बात कही है.
तेजी से सीखने वाले रोबोट
रोबोट पिछले काफी समय से हमारे बीच में हैं, लेकिन AI के आने के बाद इनमें जबरदस्त सुधार देखने को मिला है. ऐसी खबरें हैं कि फॉक्सकॉन इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट को अपनी फैक्ट्री में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तैनात करेगी.
स्टेम-सेल थैरेपी
इस साल स्टेम-सेल थैरेपी पर भी दुनियाभर की निगाहें टिकी होंगी. दरअसल, लैब में बनी कुछ सेल ने टाइप 1 डायबिटीज और कुछ अन्य बीमारियों को ठीक करने में कामयाबी पाई है. ऐसे में उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें-

[ad_2]
जनरेटिव AI सर्च से लेकर रोबोटैक्सी तक, ये Technologies बदल सकती हैं दुनिया, रहेंगी सबकी निगाहें