in

जननायक जनता पार्टी जल्द बनाएगी नया संगठन : दुष्यंत Latest Haryana News

जननायक जनता पार्टी जल्द बनाएगी नया संगठन : दुष्यंत  Latest Haryana News

[ad_1]


अस्पताल में बुजुर्ग का हालचाल पूछते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंता चौटाला। स्रोत: संगठन

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चरखी दादरी। जननायक जनता पार्टी जल्द अपने नए संगठन का गठन करेगी। संगठन के पुनर्गठन के बाद पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश व उत्साह के साथ घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करेंगे। ये बातें प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को बाढड़ा हलके के विभिन्न गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए कहीं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वीरवार को गांव कादमा में वरिष्ठ नेता बाबू होशियार सिंह के आवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव काकड़ौली हुक्मी पहुंच कर वरिष्ठ कार्यकर्ता तेजवीर श्योराण के आवास पर जलपान ग्रहण किया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके पारिवारिक सदस्य हैं। इसलिए उनके हर सुख-दुख में शरीक होना उनका नैतिक व सामाजिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से उनका राजनीतिक नहीं, बल्कि, पारिवारिक जुड़ाव है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 1960 से जब जब देश के किसान, नौजवान, महिला पर अत्याचार बढ़ा तो यहां के लोगों ने चौ. देवीलाल की अगुवाई में जनसंघर्ष किया। उसका परिणाम है कि हमारा किसान आज समृद्धि के पथ पर है। उनके कार्यकाल के दौरान दादरी जिले के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए कई बड़ी परियोजनाएं लागू की गईं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का नया जिला होने के नाते उनके प्रयास रहे कि दादरी को विकास के लिए अतिरिक्त बजट मिल सके और इसमें सफलता भी मिली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सज्जन बलाली, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, नरेश द्वारका, ऋषिपाल उमरवास व सूरज बैनीवाल आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
जननायक जनता पार्टी जल्द बनाएगी नया संगठन : दुष्यंत

मिड्ढा का सूत बैठा है,वो डिप्टी स्पीकर बन गए : बीरेंद्र  haryanacircle.com

मिड्ढा का सूत बैठा है,वो डिप्टी स्पीकर बन गए : बीरेंद्र haryanacircle.com

डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला बयान, कहा-“रूस को G-7 से बाहर करना थी बड़ी गलती” – India TV Hindi Today World News

डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला बयान, कहा-“रूस को G-7 से बाहर करना थी बड़ी गलती” – India TV Hindi Today World News