in

जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों को टिकट; देखें किस-किस के नाम Politics & News

जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों को टिकट; देखें किस-किस के नाम Politics & News

[ad_1]

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदावारों को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में जजपा के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवारों को जगह मिली है। इससे पहले जारी की गई पहली सूची में कुल 19 को टिकट दिया गया था।

नई लिस्ट में जजपा ने पंचकूला से सुशील गर्ग पार्षद, अंबाला कैंट से अवतार करधान सरपंच, पिहोवा से डा. सुखविन्द्र कौर, कैथल से संदीप गढ़ी, गन्नौर से अनिल त्यागी, सफीदों से सुशील बैरागी सरपंच, गढ़ी सांपला-किलोई से एडवोकेट पंडित सुशीला देसवाल, पटौदी से अमरनाथ जेई, गुड़गांव से अशोक जांगड़ा और फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं एएसपी ने 2 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इनमें अंबाला सिटी से पारूल नागपाल और नीलोखेडी से कर्ण सिंह भुक्कल का नाम शामिल है।

हुड्डा के ​खिलाफ सुशीला देशवाल, विज के सामने अवतार को उतारा

गढ़ी-सांपला-किलोई से जेजेपी ने एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल को टिकट दिया है। यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उम्मीदवार हैं। अंबाला कैंट से जजपा ने अवतार करधान सरपंज को टिकट दिया है। इस सीट से उनका मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज से होना है।

बीजेपी से अलग होने के बाद जेजेपी और एएसपी के बीच गठबंधन

बीजेपी से अलग होने के बाद अब जेजेपी ने चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। इसमें जेजेपी 70 और एएसपी 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। गठबंधन का ऐलान करते हुए दोनों दलों के प्रमुख नेताओं ने कहा था कि किसान के मुद्दे को वो प्रमुखता से उठाते रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा को कैसे आगे ले जाया जाए इस पर भी वो काम करेंगे। हरियाणा में 12 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 5 अक्तूबर को चुनाव होंगे और 8 अक्तूबर को नतीजे आएंगे।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

[ad_2]
जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों को टिकट; देखें किस-किस के नाम

तेजी से घटाना है वजन और पाना है सेलिब्रिटीज वाला फिगर तो ट्राई करें Acro Yoga Health Updates

तेजी से घटाना है वजन और पाना है सेलिब्रिटीज वाला फिगर तो ट्राई करें Acro Yoga Health Updates

PM मोदी के हस्तक्षेप से IIT समेत दूसरे शैक्षणिक रिसर्च संस्थाओं को GST Council से मिली राहत? Business News & Hub

PM मोदी के हस्तक्षेप से IIT समेत दूसरे शैक्षणिक रिसर्च संस्थाओं को GST Council से मिली राहत? Business News & Hub