in

जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया : मुख्यमंत्री haryanacircle.com

जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया : मुख्यमंत्री  haryanacircle.com

[ad_1]

#

26जेएनडी34: जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी। संवाद

जुलाना। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जुलाना नगर पालिका भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा के समर्थन में जनसभा की। इसमें नायब सिंह सैनी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जनता ने भाजपा के पक्ष में मूड बना है लिया है। दो मार्च को ट्रिपल इंजन की सरकार आने वाली है। जुलाना में तीन गुना तेज गति से विकास कार्य कराए जाएंगे। पेयजल, बिजली, सफाई और अन्य किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। पूरा विश्वास है कि जुलाना की जनता भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएगी और बाकी आगे का काम मैं करूंगा।

Trending Videos

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता युवाओं को रोजगार की वकालत करते थे, जब हम रोजगार देने लगे तो कांग्रेसी कोर्ट और चुनाव आयोग में चले गए। इसका परिणाम यह हुआ कि युवाओं की सरकारी नौकरी का रिजल्ट रुक गया। लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के युवाओं की नौकरी बेचने के सपने को पूरा नहीं होने दिया। भाजपा की सरकार बनी और मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में ली पहले युवाओं को नौकरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मूर्छित हो गई है, कांग्रेसी नेता अभी तक होश में नहीं आए। निकाय चुनाव में भी जनता कांग्रेस को जीरो पर आउट करेगी। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा, सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम, कैप्टन योगेश बैरागी, ज्वाहर सैनी, जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, अमरपाल राणा, डॉ. पुष्पा तायल, जींद नप चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी, टेकराम कंडेला मौजूद रहे।

#

500 रुपये में सिलेंडर दे रहे, डायलिसिस की सुविधा दी

सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र के अनुरूप प्रदेश में किडनी मरीज को दिए जाने वाले डायलिसिस को पीजीआई और सरकारी अस्पताल में फ्री किया गया है। और उसका सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। इसी प्रकार से हर घर हर गृहणी योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले घरों में महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है। इसके तहत करीब 15 लाख परिवार जुड़ चुके हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पात्र परिवारों को इस योजना का हर हाल में लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर 70 साल से अधिक के बुजुर्ग व्यक्तियों को पांच लाख रुपये तक का इलाज करा रही है।

30-30 गज के प्लॉट लोगों को दिए, पट्टेदारों को जमीन का मालिक बनाया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना घर के न हो, हर व्यक्ति के सिर पर छत हो, इसी के तहत सरकार ने निर्णय लिया है कि नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के तहत क्षेत्र में जिन लोगों के पास अपना मकान नहीं है, उनको मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएं और उनको यह बताते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि इस योजना के तहत प्रदेश में 15 हजार से अधिक लोगों को प्लाॅट दिए जा चुके हैं। सरकार ने लंबे समय से जमीन पर कास्त करने वाले मालिकाना हक से वंचित किसानों को 2004 के कलेक्टर रेट के आधार पर जमीन देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार पंचायती भूमि पर जिन लोगों ने मकान बनाए हैं, उनको राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने 2004 के कलेक्टर रेट पर उनके नाम करने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

26जेएनडी34: जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी। संवाद

26जेएनडी34: जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी। संवाद

#

[ad_2]

#
iPhone 16e की पहली सेल कल! जानें कैसा है Apple के नए फोन को लेकर लोगों का क्रेज? जानें डिटेल्स Today Tech News

iPhone 16e की पहली सेल कल! जानें कैसा है Apple के नए फोन को लेकर लोगों का क्रेज? जानें डिटेल्स Today Tech News

बेटी को बेरहमी से पीटता था दीपक: विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा की मां बोलीं-संपत्ति हड़पना चाहता है दामाद  Latest Haryana News

बेटी को बेरहमी से पीटता था दीपक: विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा की मां बोलीं-संपत्ति हड़पना चाहता है दामाद Latest Haryana News