जनकपुरी कॉलोनी में लाखों के गहने चोरी


ख़बर सुनें

कैथल। जनकपुरी कॉलोनी के एक घर से चोर लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गए। शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना में दी शिकायत में जनकपुरी कॉलोनी निवासी दयानंद ने बताया कि उनके दो लड़के है। सात जून को परिवार सहित रात लगभग 12 बजे सो गए। पत्नी बबली और वह नीचे सो रहे थे। तड़के करीब तीन आवाज सुनी तो देखने के लिए उठे लेकिन दरवाजे का कुंडा बाहर से बंद था। लड़कों ने भी बताया कि उनका दरवाजा भी बंद था।
पड़ोसियों को फोन किया तो उन्होंने घर आकर दरवाजे खोले। इस बीच चोर भाग चुके थे। जांच की तो अलमारी का ताला टूटा मिला। वहां से एक सोने का सेट वजन 2.5 तोला, तीन अंगूठी, एक सोने की चैन वजन दो तोले, एक सोने की चैन, एक सोना का कड़ा वजन 2.5 तोला, तीन सोने की तबीजी वजन एक तोला व चांदी के आभूषण चोरी हुए मिले। चोर 16 तोला सोना, एक किलो चांदी व 10 हजार रुपये चोरी हुए मिले। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऋषि नगर से गाड़ी का साइलेंसर चोरी, फुटेज मिला
कैथल। ऋषि नगर में चोर मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे घर के बाहर खड़ी गाड़ी का साइलेंसर चोरी कर ले गए। इस मामले में ऋषि नगर निवासी सागर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि उसके पास इकोस्पोर्ट गाड़ी है। मंगलवार को शाम के समय उसने घर के बाहर अपनी गाड़ी को खड़ा किया था। बुधवार को सुबह गाड़ी स्टार्ट की तो तेज आवाज आई। नीचे उतर कर देखा तो गाड़ी का साइलेंसर चोरी था। इसके बाद घर जाकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पता लगा कि रात को करीब 12 बजकर 38 मिनट पर चोर आए थे। एक घंटा दस मिनट में साइलेंसर चोरी कर ले गए। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैथल। जनकपुरी कॉलोनी के एक घर से चोर लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गए। शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना में दी शिकायत में जनकपुरी कॉलोनी निवासी दयानंद ने बताया कि उनके दो लड़के है। सात जून को परिवार सहित रात लगभग 12 बजे सो गए। पत्नी बबली और वह नीचे सो रहे थे। तड़के करीब तीन आवाज सुनी तो देखने के लिए उठे लेकिन दरवाजे का कुंडा बाहर से बंद था। लड़कों ने भी बताया कि उनका दरवाजा भी बंद था।

पड़ोसियों को फोन किया तो उन्होंने घर आकर दरवाजे खोले। इस बीच चोर भाग चुके थे। जांच की तो अलमारी का ताला टूटा मिला। वहां से एक सोने का सेट वजन 2.5 तोला, तीन अंगूठी, एक सोने की चैन वजन दो तोले, एक सोने की चैन, एक सोना का कड़ा वजन 2.5 तोला, तीन सोने की तबीजी वजन एक तोला व चांदी के आभूषण चोरी हुए मिले। चोर 16 तोला सोना, एक किलो चांदी व 10 हजार रुपये चोरी हुए मिले। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऋषि नगर से गाड़ी का साइलेंसर चोरी, फुटेज मिला

कैथल। ऋषि नगर में चोर मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे घर के बाहर खड़ी गाड़ी का साइलेंसर चोरी कर ले गए। इस मामले में ऋषि नगर निवासी सागर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि उसके पास इकोस्पोर्ट गाड़ी है। मंगलवार को शाम के समय उसने घर के बाहर अपनी गाड़ी को खड़ा किया था। बुधवार को सुबह गाड़ी स्टार्ट की तो तेज आवाज आई। नीचे उतर कर देखा तो गाड़ी का साइलेंसर चोरी था। इसके बाद घर जाकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पता लगा कि रात को करीब 12 बजकर 38 मिनट पर चोर आए थे। एक घंटा दस मिनट में साइलेंसर चोरी कर ले गए। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

.


What do you think?

वार्ड नंबर तीन से अमनदीप को सर्वसम्मति से माना पार्षद

कृषि यंत्रों पर अनुदान चाहिए तो लाएं दस्तावेज