in

जत्थेदार गड़गज का ढंडरियांवाले को सुझाव: कहा- अकाल तख्त पर पेश होकर रखें अपना पक्ष; फिल्मों को लेकर जल्द होगी बैठक – Amritsar News Chandigarh News Updates

जत्थेदार गड़गज का ढंडरियांवाले को सुझाव:  कहा- अकाल तख्त पर पेश होकर रखें अपना पक्ष; फिल्मों को लेकर जल्द होगी बैठक – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज।

श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सोमवार को सभी सिख प्रचारकों को सिख पंथ की एकजुटता के लिए मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने सिख प्रचारक रंजीत सिंह ढंडरियांवाले को अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपना पक्ष रखने और क

.

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि समय की मांग है कि सिख संप्रदायों को एक सूत्र में बांधा जाए और धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों पर एकमत होकर साझा रणनीति बनाई जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब पर एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न सिख संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ताकि सिख पंथ के समक्ष खड़ी चुनौतियों का मिलकर मुकाबला किया जा सके।

सिख प्रचारक रंजीत सिंह ।

फिल्मों पर भी होगी एकत्रता जत्थेदार ने इस दौरान सिख धर्म पर बन रही फिल्मों को लेकर भी जल्द एकत्रता बुलाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी की तरफ से फिल्मों संबंधी पहले भी जानकारियां सांझा की जा चुकी हैं। कोई सिख गुरुओं, उनके परिवारों और शहीदों का स्वरूप धारण नहीं कर सकता। बैठक में इस पर पूरी तरह से बातचीत की जाएगी।

बयान के कारण विवादों में आए थे ढंडरियांवाले

उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त 2020 को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा रंजीत सिंह ढंडरियांवाले के खिलाफ गुरमत से संबंधित विवादित बयानों के चलते एक हुक्मनामा जारी किया गया था। उस हुक्मनामे में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जब तक ढंडरियांवाले श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर माफी नहीं मांगते, तब तक उनके धार्मिक समागमों का बहिष्कार किया जाए।

गड़गज ने कहा कि यदि ढंडरियांवाले श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होते हैं, तो उनकी बात भी सुनी जाएगी और पंथक मसलों को सुलझाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया जा सकेगा।

[ad_2]
जत्थेदार गड़गज का ढंडरियांवाले को सुझाव: कहा- अकाल तख्त पर पेश होकर रखें अपना पक्ष; फिल्मों को लेकर जल्द होगी बैठक – Amritsar News

OTT पर एडल्ट कॉन्टेंट को रोकने की मांग को लेकर दायर याचिका पर SC ने क्या कहा?  – India TV Hindi Politics & News

OTT पर एडल्ट कॉन्टेंट को रोकने की मांग को लेकर दायर याचिका पर SC ने क्या कहा? – India TV Hindi Politics & News

Pope Francis | 1936-2025 Today World News

Pope Francis | 1936-2025 Today World News