{“_id”:”67e7805e5beeecedab0b124e”,”slug”:”judge-note-case-verdict-today-former-justice-nirmal-yadav-cbi-special-court-all-update-2025-03-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जज नोटकांड में फैसला आज: पूर्व जस्टिस निर्मल यादव है मुख्य आरोपी, 16 साल पुराना है मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्व जस्टिस निर्मल यादव के 15 लाख के रिश्वतकांड में आज सीबीआई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा।
सीबीआई – फोटो : पीटीआई
विस्तार
हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस निर्मल यादव के 15 लाख नोटकांड के 16 साल पुराने मामले में सीबीआई कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट ने सभी पक्षों की गवाहियां बंद कर दी थी और फैसले के लिए 29 मार्च की तारीख दे दी थी। फैसले की तारीख के साथ ही अब इस मामले में नामजद पूर्व जस्टिस सहित अन्य आरोपियों की भी सांसें अटक गई है। फैसले के समय पूर्व जस्टिस निर्मल यादव को भी कोर्ट में मौजूद रहना पड़ेगा।
Trending Videos
[ad_2]
जज नोटकांड में फैसला आज: पूर्व जस्टिस निर्मल यादव है मुख्य आरोपी, 16 साल पुराना है मामला