in

जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका: 25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला; ट्रंप ने 3 अप्रैल को लागू किया था Today Tech News

जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका:  25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला; ट्रंप ने 3 अप्रैल को लागू किया था Today Tech News

[ad_1]

न्यूयॉर्क1 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ब्रिटेन से अमेरिका में कारों का शिपमेंट एक महीने के लिए रोक दिया है। JLR ने यह फैसला ट्रंप सरकार की 25% टैरिफ नीति से बचने के लिए लिया है। कंपनी ने कहा कि यह कदम नए टैरिफ के असर को कम करने की रणनीति का हिस्सा है।

दरअसल 3 अप्रैल से अमेरिका ने इम्पोर्टेड कारों और लाइट ट्रक्स पर 25% टैरिफ लगा दिया था। 27 मार्च को 25% टैरिफ की घोषणा के बाद से टाटा मोटर्स का शेयर 15% गिर चुका है। इसके अलावा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स में 3% और स्टेलांटिस के शेयर में 3.6% गिरावट दर्ज की गई थी।

जगुआर लैंड रोवर ने वित्त वर्ष 2024 में दुनियाभर में 4 लाख कारें बेची थीं।

जगुआर लैंड रोवर ने वित्त वर्ष 2024 में दुनियाभर में 4 लाख कारें बेची थीं।

अमेरिका में कारों की कीमतें बढ़ सकती हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में नई कारों की औसत कीमत पहले से ही लगभग 49,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख रुपए) है। नए टैरिफ लागू होने के बाद उनका भार ग्राहकों पर डाला जा सकता है। इससे आयात होने वाली कारों की कीमत 12,500 डॉलर (10 लाख रुपए) बढ़ सकती है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस टैरिफ से वाहन निर्माताओं की लागत बढ़ सकती है और बिक्री में गिरावट आ सकती है। अमेरिकी कार कंपनियां अपने कई ऑटो पार्ट्स दूसरे देशों से आयात करती हैं।

टाटा मोटर्स का मुनाफा 22% कम हुआ

टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 5,451 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। सालाना आधार पर यह 22% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7,025 करोड़ रुपए था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 11.36 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 11.06 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 2.71% बढ़ा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका: 25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला; ट्रंप ने 3 अप्रैल को लागू किया था

Pope Francis greets crowds at Vatican in first appearance since leaving hospital Today World News

Pope Francis greets crowds at Vatican in first appearance since leaving hospital Today World News

स्टालिन ने पीएम मोदी से मिलने का मांगा समय, परिसीमन को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

स्टालिन ने पीएम मोदी से मिलने का मांगा समय, परिसीमन को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Politics & News