[ad_1]
Jagannath Puri: ओडिशा के पुरी के जगन्नाथ मंदिर में देश-विदेश से साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है. तीर्थयात्रियों की इसी जरूरत का ख्याल रखते हुए मंदिर के एक पुजारी ने रविवार को कहा कि वि जगन्नाथ पुरी में एक आलीशान रिसॉर्ट बनाने जा रहे हैं, जिसमें 300 कमरे होंगे. यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुजारी ने कहा, समुद्र के किनारे बनने वाले यह रिजॉर्ट पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी और शराब रहित होगा ताकि यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ आध्यात्मिक सुकून का भी एहसास हो सके.

पुरी से 8 किलोमीटर दूर बनेगा रिजॉर्ट
बताया जा रहा है कि इस लग्जरी रिजॉर्ट को बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सेवायत दैतापति भवानी दास ने कहा, पुरी अब सिर्फ एक डेस्टिनेशन ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा पवित्र जगह है जहां दिव्यता सागर से मिलती है. यह रिजॉर्ट आध्यात्मिक शांति और लग्जरी हॉस्पिटलिटी का मिलाजुला रूप होगा. ‘Jagannatham’ प्रोजेक्ट को बनाने में 110 करोड़ का खर्च आएगा. इसमें जमीन की खरीद पर होने वाले खर्च को शामिल नहीं किया गया है. मेरिडियन मिस्ट होटल एंड रिसॉर्ट के तहत यह प्रोजेक्ट पुरी में जगन्नाथ मंदिर से लगभग 8 किलोमीटर दूर पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव के किनारे सात एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा.
2026 में बनकर तैयार होगा आलीशान रिजॉर्ट
पुजारी ने यह भी कहा, जमीन मेरी है और जगन्नाथ मंदिर के हितों का कोई टकराव नहीं है. उन्होंने कहा कि 2026 की रथ यात्रा से पहले 14-16 महीनों में खुलने वाले इस रिसॉर्ट से पुरी में आध्यात्मिक पर्यटन को फिर से परिभाषित करने की उम्मीद है, जो तीर्थयात्रियों के साथ-साथ अन्य पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा. रिजॉर्ट पर 100 प्रतिशत मालिकाना हक पुजारी और उनके परिवार का है, लेकिन प्रोजेक्ट के मेंबरशिप प्रोग्राम की प्रतिक्रिया के आधार पर इक्विटी कम करने के लिए भी तैयार हैं.
मेंबरशिप के तहत मिलेगी यह फेसिलिटी
3.5 लाख, 5 लाख और 7 लाख के मेंबरशिप पर सदस्यों को पांच साल तक हर महीने तीन रात रिजॉर्ट में ठहरने की सुविधा मिलेगी. रिसॉर्ट का लक्ष्य शुरुआती चरण में 5,000 सदस्यों को जोड़ना है. रिजॉर्ट में स्टूडियो और डीलक्स कॉटेज, स्पा, एम्फीथिएटर, जॉगिंग ट्रैक, टेनिस कोर्ट और वेलनेस सेंटर जैसी कई फेसिलिटीज है.
ये भी पढ़ें:
HCLTech के अलावा रोशनी नादर के कंधे पर और भी कई बड़ी जिम्मेदारी, यहां से कर चुकी हैं पढ़ाई
[ad_2]
जगन्नाथ पुरी में बनकर तैयार होगा 200 करोड़ का लग्जरी रिजॉर्ट, होगी एक से बढ़कर एक फेसिलिटी