[ad_1]
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात मौजूदा हालात के बारे में सभी राजनीतिक दलों को ब्रीफ किया। यह ब्रीफिंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने दी।
मीटिंग में सभी पार्टियों ने भारतीय हमले की सूरत में जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपना समर्थन दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जंग हालात में सभी दलों ने साथ मिलकर संयुक्त मोर्चा बनाने पर भी सहमति जताई।
इस ब्रीफिंग में इमरान खान की मुख्य विपक्षी पार्टी PTI शामिल नहीं हुई। दरअसल PTI इमरान की जेल से रिहाई की मांग कर रही है, जिसे सरकार ने नकार दिया है।

बैठक में PPP के राजा परवेज अशरफ, कमर जमान काइरा, शाजिया मरी, PML-N के बैरिस्टर अकील, तारिक फजल चौधरी, तलाल चौधरी कश्मीरी नेता शाह गुलाम कादिर सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
राजनीतिक दल बोले- सेना के साथ है
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दलों ने भारतीय हमले की सूरत में सेना के साथ खड़े होने की बात कही। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने बैठक में कहा सरकार इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से फीडबैक लेना चाहती है।
रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में कहा गया कि भारत दुनिया को अपनी बात समझा नहीं पाया है। जबकि पाकिस्तान का पक्ष मजबूत होकर उभरा है। दूसरी तरफ पाक सेना ने भी अपनी तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों को जानकारी दी।
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इन आरोपों को नकारते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आज इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में बैठक होगी। इस बैठक की मांग पाकिस्तान ने की है, जिसे ग्रीस ने अपनी अध्यक्षता में मंजूरी दे दी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान में आज संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है।

भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका
पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद भारत ने रविवार को चिनाब नदी का पानी रोक दिया। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बागलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।
उधर एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक PM और एयरचीफ मार्शल के बीच पहलगाम हमले को लेकर बातचीत हुई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि, रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप (देशवासी) जो चाहते हैं वह निश्चित रूप से होगा।

भारत ने चिनाब नदी पर बने बागलिहार हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सारे गेट बंद कर दिए हैं।
पाकिस्तान ने भारत पर दबाव के लिए अमेरिका से मदद मांगी
पाकिस्तान ने भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने का दबाव बनाने के लिए अमेरिका से मदद मांगी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 30 अप्रैल को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की थी।
इस दौरान शहबाज शरीफ ने भारत पर उग्र और भड़काऊ व्यवहार का आरोप लगाया। साथ ही कहा- भारत के उकसाने वाले रवैये के चलते पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई प्रभावित हो सकती है। क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं
दूसरी तरफ रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से बात करते हुए कहा कि भारत इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताने और जवाबी कार्रवाई की मांग करने में सावधानी बरते।

[ad_2]
जंग हुई तो पाकिस्तान की सभी पार्टियां एक हो जाएंगी: PAK सेना और राजनीतिक दलों की बैठक में सहमति, इमरान की पार्टी शामिल नहीं हुई

