[ad_1]
चंडीगढ. हरियाणा में कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं से चंडीगढ़ में मीटिंग की. ऐसे में प्रदेश में गुजरात मॉडल के तर्ज पर कांग्रेस का संगठन बन सकता है. गुजरात मॉडल में राहुल ने साफ कर दिया था कि अब असली कांग्रेसी ही पार्टी में रहेंगे. ऐसे में अब राहुल ने आदेश दिए हैं कि जिला अध्यक्षों के लिए मानक भी निर्धारित किए जाएंगे. राहुल के दौरे के बाद नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति भी हो सकती है. हालांकि, सीनियर नेता अजय सिंह ने इस बात से इंकार किया है. मीटिंग में राहुल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस में जंगली घोड़े ज्यादा हैं.
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस की संगठनात्मक खामियों और आंतरिक गुटबाज़ी को लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रदेश नेताओं के साथ अहम बैठक की. बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “अबकी बार हरियाणा में कांग्रेस का जिला अध्यक्ष किसी का ‘रबर स्टंप’ नहीं होगा. सिफारिशों का दौर अब खत्म होने जा रहा है.”
संगठन निर्माण में देरी का कारण गुटबाज़ी
नेता प्रतिपक्ष पर नहीं हुई चर्चा
संगठन में अनुशासन पर जोर
राहुल गांधी ने बैठक के दौरान सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब पार्टी में संघठनात्मक अनुशासन सर्वोपरि होगा और व्यक्तिगत हितों की राजनीति नहीं चलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में फिर से मजबूत करने के लिए हर नेता को अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करना होगा. इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से चले आ रहे नेतृत्व के संकट और संगठनात्मक शून्यता को दूर करने के लिए अब ठोस कदम उठाए जाएंगे.
[ad_2]