in

छोटे रिचार्ज में भी पूरे दिन चलेगा डेटा, WhatsApp में कर दें सेटिंग, ये स्टेप्स करें फॉलो Today Tech News

छोटे रिचार्ज में भी पूरे दिन चलेगा डेटा, WhatsApp में कर दें सेटिंग, ये स्टेप्स करें फॉलो Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp Trick: आज के समय में वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. दुनिया के करोड़ों-अरबों लोग वॉट्सऐप का रोजाना मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. वाट्सएप हमें चैटिंग के साथ साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देता है. इतना ही नहीं, यूजर्स की सुविधा के लिए वॉट्सऐप भी समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. आज हम आपको वॉट्सऐप की एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके मोबाइल डेटा को बचाती है. 

दरअसल, वॉट्सऐप कॉलिंग और चैटिंग के साथ आज लोग इस ऐप का इस्तेमाल फोटो और वीडियो भेजने के लिए भी करते हैं.  एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होने की वजह से यह काफी रिलायबल प्लेटफॉर्म बन गया है. जब आप अधिक फोटो और डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं तो आपका डेटा भी अधिक जाएगा. लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपका ये काम बेहद आसान हो जाएगा.

वॉट्सऐप पर एक ऐसी सेटिंग मिलती है जो आपके डेटा को अधिक खर्च होने से बचाती है.  हो सकता है आपके मोबाइल का डेटा इन्हीं दो सेटिंग की वजह से अधिक खर्च हो रहा हो. अगर आप भी अधिक मोबाइल डेटा खर्च होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं. 

ये टिप्स करें फॉलो

1. सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है. 
2. फिर दायीं ओर ऊपर की तरफ दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है
3.सेटिंग में जाने के बाद आपको स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करना है
4. यहां नेटवर्क यूज के नीचे Use Less data for Calls का ऑप्शन मिलेगा
5. अगर आपने इस ऑप्शन को डिसेबल कर के रखा है तो इसे ऑन कर दें
6. फिर फीचर आपके डेटा को बचाने में मदद करेगा. 

पिक्चर क्वालिटी भी करें सेट 

1. Use Less data for Calls ऑप्शन के नीचे आपको मीडिया अपलोड क्वालिटी का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर टैप करें. 
2. इस फीचर में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड क्वालिटी और HD क्वालिटी शामिल हैं.
3. अगर आप डेटा सेव रखना चाहते हैं तो आपको स्टैंडर्ड क्वालिटी के ऑप्शन को चुनना चाहिए.
4. अगर आप HD Quality चुनते हैं तो अधिक डाटा खर्च होगा.

ये भी पढ़ें-

सिर्फ 299 रुपये में 1 महीने का रिचार्ज प्लान! Jio या Airtel, ये कंपनी दे रही ज्यादा का फायदा

[ad_2]
छोटे रिचार्ज में भी पूरे दिन चलेगा डेटा, WhatsApp में कर दें सेटिंग, ये स्टेप्स करें फॉलो

फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में मिले पाषाण काल के निशान, जानिए Haryana News & Updates

फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में मिले पाषाण काल के निशान, जानिए Haryana News & Updates

Under-19 Women’s T20 World Cup: India gears up to defend title in Malaysia Today Sports News

Under-19 Women’s T20 World Cup: India gears up to defend title in Malaysia Today Sports News