in

छूटा विराट कोहली का कैच, मायूस हुआ पूरा पाकिस्तान; रोमांचक है चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की ये कहानी Today Sports News

छूटा विराट कोहली का कैच, मायूस हुआ पूरा पाकिस्तान; रोमांचक है चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की ये कहानी Today Sports News

[ad_1]

IND vs PAK 2017 Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आयोजन साल 2017 में हुआ था. भारत और पाकिस्तान एक-एक चुनौती को पार कर फाइनल में पहुंचे थे. 18 जून 2017 की तारीख पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था, जिसमें पाक टीम ने पहले खेलते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो चुके थे और विराट कोहली से उम्मीद थी कि वो एक बार फिर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनेंगे. मगर तीसरे ओवर में शादाब खान ने उनका कैच पकड़ा तो पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई.

विराट कोहली का कैच छूटा और फिर…

ICC ने हाल ही में एक वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें शादाब खान ने वह पूरी कहानी समझाई, कैसे अजहर अली से विराट कोहली का कैच छूटा और फिर अगली ही गेंद पर शादाब खान ने कोहली का कैच पकड़ा था. दरअसल पारी का तीसरा ओवर चल रहा था, विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे और सामने से मोहम्मद आमिर की स्विंग होती गेंदें आग उगल रही थीं. ओवर की तीसरी गेंद कोहली को चकमा देकर स्लिप में खड़े अजहर अली के पास जा पहुंची, लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया था.

ओवर की तीसरी गेंद पर कैच ड्रॉप होने से मोहम्मद आमिर जमीन को पटक रहे थे, कोच मिकी आर्थर ने माथा पकड़ लिया था. पाकिस्तान टीम जानती थी कि विराट कोहली का विकेट कितना महत्वपूर्ण था. पाकिस्तानी खेमे में मायूसी छा गई थी, लेकिन अगली ही गेंद विराट कोहली के बल्ले का किनारे लेकर पॉइंट पर खड़े शादाब खान के पास जा पहुंची. बस फिर क्या था, पाकिस्तान टीम ऐसे जश्न मनाने लगी जैसे कोहली को आउट कर उसने पूरा मैच ही जीत लिया हो. असल में ऐसा ही हुआ क्योंकि कोहली के आउट होने के बाद पूर टीम इंडिया ही धराशाई हो गई थी.

शादाब खान ने किया खुलासा

उस रोमांचक लम्हे को याद करते हुए शादाब खान ने कहा, “जब अजहर अली ने कैच छोड़ा, मैं पॉइंट पर खड़ा था और मैं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनके पास गया. मैं सोच रहा था कि कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कहीं से भी मैच का रुख पलट सकते हैं. अगली गेंद पर मुझे बॉल दिखी नहीं थी क्योंकि पॉइंट पर खड़े फील्डर को बस यही दिखता है कि बल्ला किस दिशा में चल रहा है. मैं नहीं जानता कि मैंने वो कैच कैसे लपका था.”

यह भी पढ़ें:

16 साल के बेटे ने रचा इतिहास, तोड़ डाला पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का 27 साल पुराना रिकॉर्ड

[ad_2]
छूटा विराट कोहली का कैच, मायूस हुआ पूरा पाकिस्तान; रोमांचक है चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की ये कहानी

पाकिस्तान: संसद से साइबर कानूनों में विवादस्पद बदलाव को मिली मंजूरी, शुरू हुआ विरोध – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान: संसद से साइबर कानूनों में विवादस्पद बदलाव को मिली मंजूरी, शुरू हुआ विरोध – India TV Hindi Today World News

कम हुईं तेल की कीमतें तो खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध; दावोस में बोले ट्रंप – India TV Hindi Today World News

कम हुईं तेल की कीमतें तो खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध; दावोस में बोले ट्रंप – India TV Hindi Today World News